क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है अगर नहीं तो जान लीजिए कल को आपके साथ भी कहीं ऐसा ना हो जाए, जी हाँ आप हवाई जहाज से यात्रा का टिकट लेते हैं और एयरपोर्ट पहुंचने पर पता चलता है कि प्लेन की सभी सीटें फुल हैं. आपको कहा जाता है कि आपके लिए कैब का इंतजाम कर दिया गया है. तो फिर आपको कैसा लगेगा? ऐसा ही कुछ बीते शनिवार को गुजरात के भुज एयरपोर्ट पर कुछ यात्रियों के साथ हुआ.
जानते हैं आखिर क्या था वाक्या?
गौरतलब है कि, टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक खबर की मानें तो बीते शनिवार की सुबह Air India की फ्लाइट AI609 भुज से मुंबई के लिए सुबह 8:55 बजे उड़ान भरने वाली थी. कुछ यात्रियों ने चेक-इन करके बोर्डिंग पास भी ले लिया था. लेकिन कुल 13 यात्री फ्लाइट में बोर्ड नहीं कर पाए. कुछ लोगों को तो बोर्डिंग पास ही नहीं मिला. कुछ को बोर्डिंग पास मिला, लेकिन बाद में बताया गया कि फ्लाइट में सीट ही नहीं है. उनमें से कई यात्री कच्छ जिले के दूर-दराज के इलाकों से फ्लाइट पकड़ने आए थे. दरअसल, एयरलाइन ने आखिरी समय में एयरक्राफ्ट में कुछ बदलाव किया था, जिसके कारण यह गड़बड़ हुई.
किसी को सीट मिली तो किसी को नहीं
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तकनीकी वजह से यात्रियों को समस्या हुई. एक यात्री ने बताया कि सुबह करीब 8:15 बजे, कुछ यात्री एयरलाइन काउंटर पर जानकारी लेने गए. लेकिन उस समय कोई ठीक से जवाब नहीं मिला. एक यात्री ने बताया कि, मैंने वेब चेक-इन किया था और मैं समय पर पहुंच गया था, लेकिन मुझे सीट नहीं मिली. मेरे साथ मेरा दो साल का बेटा और पत्नी भी थीं. मेरे भाई और भाभी को दूसरी फ्लाइट में सीट मिल गई, लेकिन मुझे नहीं मिली.
क्यों हुई परेशानी
यह समस्या विमान में बदलाव के कारण हुई. “स्टाफ ने बताया कि इस रूट पर A321 एयरक्राफ्ट ऑपरेट होता है. उस दिन तकनीकी कारणों से मुंबई से एक छोटा विमान A320 को भेजा गया. छोटे विमान में A321 के मुकाबले कम सीटें होती हैं. इसलिए कुछ यात्रियों को विमान में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली.
इसी कारण आगे की फ्लाइट भी छूट गई
पैसेंजर्स के मुताबिक, एयर इंडिया ने प्रभावित लोगों को कार से अहमदाबाद ले जाने और फिर उन्हें बाद में मुंबई के लिए फ्लाइट देने की बात कही. एक यात्री ने समय की कमी के कारण यह प्रस्ताव ठुकरा दिया. उसने अपने एक परिचित की मदद से कांडला से दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की. कुछ यात्रियों ने बताया कि मुंबई में उनकी आगे की फ्लाइट छूट गई. लोगों ने यह भी कहा कि विमान में बदलाव के बारे में उन्हें पहले से जानकारी नहीं दी गई थी.
विकल्प के रूप में यह व्यवस्था की गई
एयर इंडिया ने कहा: “फ्लाइट AI609 जो भुज से मुंबई जाने वाली थी, उसमें तकनीकी कारणों से A321 की जगह A320 विमान का इस्तेमाल किया गया. इस वजह से कुछ यात्रियों को सीट नहीं मिल पाई. हमने दूसरी व्यवस्था की है, जैसे कि दूसरी फ्लाइट में सीट देना और कार से भेजना. यात्रियों को इस वजह से हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और हम यात्रियों के सहयोग की सराहना करते हैं.”