प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऊपर लगे तानाशाह के आरोप का भी जवाब दिया।
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के तीसरे चरण की वोटिंग के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi Interview) ने ET नाउ को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उनसे एक सवाल उनकी मां को लेकर पुछा गया. इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि उन्होंने अपनी मां के साथ न्याय नहीं किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये विपक्ष के नेताओं ने उनकी मां को गली देना तक नहीं छोड़ है. इस पर उनसे सावल किया गया कि जब लोग आपकी मां के बारें में कुछ बोलते हैं तो कैसा लगता है. इस सवाल पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि ये सवाल उनकी मां का नहीं है. उनकी मां ने तो चालिए जन्म दिया, वो अब नहीं हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैसे तो उन्होंने अपनी मां के साथ कोई न्याय नहीं किया। क्योंकि मां के जो सपने होते हैं बच्चे के साथ ऐसे ही मेरे मां का भी था मैंने उनका कोई सपना पूरा नहीं किया। बहुत छोटी उम्र में मैं घर से भाग गया. एक तरह से मैं अपनी मां का गुनहगार हूं.
बीच इंटरव्यू में उनपर तानाशाही आरोप पर सवाल किया गया. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अभद्र टिप्पणी करता है. इसके बावजूद मेरी इमेज एक डिक्टेटर की बनाई जा रही है. PM नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां आखिरी चरण जून में चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री ने इस बारे में कहा कि पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है और इससे वो भावुक भी हैं. बकौल PM, वो वाराणसी में ना तो आए हैं और ना ही उन्हें किसी ने भेजा है, उन्हें मां गंगा ने बुलाया है. 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है. PM मोदी ने सोशल मीडिया पर मतदातओं से रिकॉर्ड वोटिंग करने की अपील की है.