Site icon SHABD SANCHI

मैं ही विष्णु का अवतार हूँ! सबको काट दूंगा…. IIT वाले बाबा का चौकाने वाला दावा, देखें वीडियो

viral baba

viral baba

महाकुम्भ जब से शरू हुआ है वहां से बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। जिसमें आस्था, भक्ति, बैराग और परमात्मा से मिलाप का केंद्र बना त्रिवेणी संगम अब इंटरटेनमेंट का अड्डा बन चूका है। वो अड्डा जो श्रद्धा और भक्ति से भी ज्यादा हाइलाइटेड है। इसमें साध्वी हर्षा के बाद जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हैं जो कुम्भ में सबसे ज्यादा हाइलाइटेड है वो है IIT वाले बाबा। आईआईटी वाले बाबा को तो आप जान ही गए होंगे। उनकी वीडियो, उसमें उनकी बातें, और उनका अंदाज़, जमकर इन दिनों सोशल मिडिया में फेमस हो रहा है। लोगों का उनको लेकर कहना भी यही है की कहा से आते हैं ये सब। अब ये बात और भी तेज़ी से होने लगी है जबसे उनका एक चौकाने वाला वीडियो आया है।

IIT वाले बाबा का चौकाने वाला वीडियो :

दरअसल सोशल मीडिया पर आईआईटी वाले बाबा उर्फ अभय सिंह ग्रेवाल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ऐसी अजीबो गरीब बातें कर रहे है की उनकी बातों पर किसी को भरोसा ही नहीं हो रहा है। क्योंकि IIT वाले बाबा वीडियो में लोगों को काटने की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं की मैं स्वयं विष्णु का अवतार हूँ। मैं और कुछ बोलूं इससे पहले आप खुद ही वीडियो देखिये।

मैं विष्णु का अवतार हूँ :

IIT बाबा कह रहे हैं की मैं बहुत प्योर हार्ट वाला इंसान हूं। भगवान शिव मेरे पास आए और उन्होंने बोला की तू ही विष्णु है। तो मैं झूंठ थोड़ी बोल रहा हूँ जब मैं सब कुछ प्रूफ कर दूंगा जब मैं सारी शक्तिया ले लूंगा तब मानोगे तुम लोग फिर मानाने का मतलब ही क्या है। फिर तो मैं तुम सबको सुदर्शन से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा महादेव त्रिशूल भी दे देंगे मुझे।

बाबा- राम मंदिर में जाने की ज़रुरत क्या है जब मैं खुद आ गया हूँ

बाबा के ऐसे दावे लोगों को चौक भी रहे हैं और हँसा भी रहे है साथ ये सब सुनने के बाद लोग उनपर पागल होने का दावा भी कर रहे हैं। और जान लीजिये की सिर्फ इतना ही नहीं बोला है बाबा ने। अभी तो एक और वीडियो है जिसमें ये खुद को कल्कि का अवतार बता रहे हैं साथ ही ये भी कह रहे है की मैं ही कृष्णा हूँ मैं ही राम हूँ मैं ही बुद्ध भी हूँ। इसके अलावा इनका दावा ये भी ही की हवा, पानी सब कुछ मेरे क़ब्ज़े में ही है। और तब तो हद ही हो गयी जब उन्होंने बोला की राम मंदिर में जाने की ज़रुरत क्या है जब मैं खुद आ गया हूँ।

ये वाला कुछ ज्यादा ही हो गया ये कहना है लोगों का बाबा की बातों को सुनकर। इतना ही नहीं यूज़र्स इन सब बातों को सुनकर जमकर भड़के हुए है। इसका इलाज करो, सनकी इन्सान है लोगों को मारने की बात कर रहा है। पागल खाने भेजने की ज़रुरत है दिमाग खिसका हुआ है इस बाबा का। ये कहना है लोगों का बाबा की बातों को सुनकर।

गांजा पीते बाबा का फोटो वायरल :

कई यूज़र्स तो उन्हें गंजेरी तक कह रहे। लोग क्या कह रहे हैं बाबा तो खुद वीडियो में स्मोकिंग करते दिख रहे हैं। इसके अलावा उनकी कई फोटोज भी वायरल हैं जिसमें वो खुद गांजा पीते दिखाई दे रहे हैं। शायद यही सब वजह है आईआईटियन बाबा अभय सिंह को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े ने बाहर निकाल दिया गया है.

इसको लेकर जूना अखाड़े के महंत कर्पूरी का भी कहना कुछ ऐसा ही है की वो कोई साधु आदमी नहीं था बल्कि एक मवाली था जगह जगह रुकता खाता था वो बहुत ही गलत इंसान था इसी लिए उसे अखाड़े से मार के भगा दिया गया।

Exit mobile version