Site icon SHABD SANCHI

HYUNDAI IPO: खुलने से पहले ही गर्त में जा रहे है शेयरों के दाम, इतनी हुई गिरावट!

यह आईपीओ (HYUNDAI IPO) 15 अक्टूबर से निवेश के लिए खुलेगा, निवेशक 17 अक्टूबर तक इसके लिए बोली लगा सकेंगे,,,,,

कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया देश का सबसे बड़ा आईपीओ (HYUNDAI IPO) लेकर आ रही है। इस आईपीओ का इश्यू साइज 27,870.16 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ (HYUNDAI IPO) 15 अक्टूबर से निवेश के लिए खुलेगा।

HYUNDAI IPO 15 से 17 अक्टूबर तक खुलेगा

निवेशक 17 अक्टूबर तक इसके लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस आईपीओ में कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी। कुल 14.22 करोड़ शेयर जारी किये जायेंगे। ये शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत जारी किए जाएंगे। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। आईपीओ (HYUNDAI IPO) 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुलेगा। जबकि इसका आवंटन 18 अक्टूबर को होगा। इसकी लिस्टिंग 22 अक्टूबर से शुरू होगी।

प्राइस बैंड 1865 से 1960 रुपये के बीच

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1865 से 1960 रुपये के बीच रखा गया है। एक लॉट में 7 कुल शेयर हैं। इसके लिए 13,720 रुपये का निवेश करना होगा। एक खुदरा निवेशक अधिकतम 14 लॉट बुक कर सकता है। यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में आ चुका है। जब से इसके प्राइस बैंड की घोषणा हुई है तब से ग्रे मार्केट में एक बार को छोड़कर इसमें लगातार गिरावट हो रही है। 9 अक्टूबर को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 175 रुपये था, जो सबसे ज्यादा था। इस GMP पर भी इसके केवल 9 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद थी।

जीएमपी में लगातार गिरावट

9 अक्टूबर से इसकी जीएमपी में लगातार गिरावट जारी है। अब इसकी जीएमपी गिरकर केवल 75 रुपये रह गई है। यानी यह 3.83 फीसदी प्रीमियम के साथ 2035 रुपये पर लिस्ट हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो इसे फ्लैट लिस्टिंग माना जाएगा। यानी लिस्टिंग लगभग उसी कीमत पर होगी जिस कीमत पर आईपीओ (HYUNDAI IPO) में शेयर होगा। इतनी कमजोर लिस्टिंग के बाद यह मजबूत होगा या नहीं, यह नहीं कहा जा सकता।

HYUNDAI IPO की लिस्ट में 10 दिन बाकी

इस IPO के लिस्ट होने में अभी करीब 10 दिन बाकी हैं। ऐसे में संभव है कि आने वाले दिनों में इसकी जीएमपी में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। लेकिन पिछले कुछ रुझानों को देखते हुए इसकी उम्मीद शायद ही की जा सकती है। साथ ही, पिछले कुछ दिनों में जिस दर से इसकी जीएमपी में गिरावट आई है। उसे देखते हुए इसके बढ़ने की उम्मीद कम है। हालांकि, निवेशकों का फैसला सही है या गलत, यह 22 अक्टूबर को लिस्टिंग के दिन ही पता चलेगा।

Exit mobile version