Site icon SHABD SANCHI

HYUNDAI IPO: निवेशकों के लिए सौगातों की बहार लेकर आ रहा आईपीओ!

हुंडई इंडिया आईपीओ (HYUNDAI IPO) के जरिए करीब 20 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 3 अरब डॉलर से ज्यादा जुटाने जा रही है,,,,

कार कंपनी हुंडई इंडिया (HYUNDAI IPO) 15 अक्टूबर को भारत का सबसे बड़ा आईपीओ ला रही है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी में एंकर निवेशकों का शेयर 14 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होने की संभावना है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया का प्राइस बैंड 1,865-1960 रुपये/शेयर होगा। जबकि ऊपरी कीमत पर ऑफर की वैल्यू 27,870 करोड़ रुपये तक है।

वैल्यूएशन पर 3 अरब डॉलर से ज्यादा जुटाने का लक्ष्य

सेबी ने हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ (HYUNDAI IPO) कागजात को मंजूरी दे दी थी। कंपनी ने जून में सेबी के पास आईपीओ के लिए डीआरएचपी दाखिल किया था। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के लिए 14 करोड़ 21 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर जारी करने जा रही है। जिसका अंकित मूल्य ₹10/शेयर है। हुंडई इंडिया आईपीओ (HYUNDAI IPO) के जरिए करीब 20 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 3 अरब डॉलर से ज्यादा जुटाने जा रही है।

सारा पैसा मूल कंपनी को मिलेगा

इस ऑफर में हुंडई मोटर इंडिया के 17.5% या 14.2 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। यह पूरी तरह से OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा। इसका मतलब है कि सारा पैसा मूल कंपनी को जाएगा। सिटी, एचएसबीसी, कोटक, मॉर्गन स्टेनली आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर होंगे। अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड मोटर कंपनी और जनरल मोटर्स कंपनी ने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो बाजार का हिस्सा बनने की वर्षों की कोशिश के बाद हार मान ली।

HYUNDAI IPO को मिल सकती है टक्कर

इस बीच, हुंडई इंडिया (HYUNDAI IPO) अपनी एसयूवी लाइनअप का विस्तार करके टाटा मोटर्स जैसे तेजी से बढ़ते घरेलू प्रतिद्वंद्वियों से बाजार हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है। सफल लिस्टिंग से हुंडई इंडिया का मार्केट कैप उसकी सियोल स्थित मूल कंपनी के 47 अरब डॉलर के मूल्यांकन के आधे पर पहुंच जाएगा। आपको बता दें कि अब हुंडई की लगभग हर चार में से एक कार भारत में बिकती है। कंपनी पिछले कुछ समय से लगातार 60,000 यूनिट प्रति माह बेच रही है।

यह भी पढ़ें- NBCC SHARE PRICE: 1:2 बोनस शेयर देने पर भी परफॉरमेंस डाउन!

Exit mobile version