Site icon SHABD SANCHI

HYUNDAI IPO ALLOTMENT STATUS: इन आसान स्टेप्स से जानिए पूरा स्टेटस!

हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ (HYUNDAI IPO ALLOTMENT STATUS) में 50 प्रतिशत शेयर योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित थे,,,,,

देश के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया (HYUNDAI IPO ALLOTMENT STATUS) को लेकर ग्रे मार्केट में प्रीमियम नेगेटिव में चला गया है। कंपनी का गैर-सूचीबद्ध स्टॉक ग्रे मार्केट में नकारात्मक 2 प्रतिशत के प्रीमियम पर है। जिसके कारण लिस्टिंग पर यह आईपीओ मूल्य से नीचे आ सकता है।

HYUNDAI IPO ALLOTMENT STATUS की जानकारी

यह आईपीओ कुल मिलाकर 2.37 गुना भरा है। लेकिन खुदरा कोटा आधा ही भरा है। 1865-1960 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खुला था। लेकिन निवेशकों से इसे ठंडी प्रतिक्रिया मिली। शेयर आवंटन पर आज यानी 18 अक्टूबर को फैसला होगा। हुंडई के शेयर 22 अक्टूबर (Hyundai India IPO Listing date) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

ग्रे मार्केट में क्रेज कम होता जा रहा

हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कम होता जा रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 30 रुपये प्रीमियम पर है। ऊपरी मूल्य बैंड 1960 रुपये के संदर्भ में, यह प्रीमियम लगभग नकारात्मक 2 प्रतिशत है। इस लिहाज से आईपीओ के 1960 रुपये के भाव की तुलना में यह शेयर कमजोर होकर 1930 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है।

HYUNDAI IPO ALLOTMENT STATUS के शेयर

हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ (HYUNDAI IPO ALLOTMENT STATUS) में 50 प्रतिशत शेयर योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित थे। इसे कुल मिलाकर 6.97 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित किया गया था। यह कुल मिलाकर 0.60 गुना भरा है। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित 35 प्रतिशत कोटा 0.50 गुना भर गया है। जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 1.74 गुना भरा है। कुल मिलाकर यह आईपीओ 2.37 गुना यानी 237 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है।

आवंटन स्थिति की जांच रजिस्ट्रार की वेबसाइट से करें

1- केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू की रजिस्ट्रार है। इस आईपीओ के लिए आपको रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा।

2- इस आईपीओ के लिए आपको रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा।

3- लिंक: https://kosmic.kfintech.com/ipostatus

4- ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड टाइप करें।

5- इसके बाद बॉक्स में पैन नंबर, एप्लिकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट आईडी डालें।

6- फिर कैप्चा दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें। फिर आपको को सारी जानकारी प्राप्त होगी।

Exit mobile version