HYUNDAI INDIA SHARE PRICE: निवेशकों की उम्मीद को दिया करारा झटका, हुआ नुकसान!

जब यह आईपीओ (HYUNDAI INDIA SHARE PRICE) खुला तो पहले दिन इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, यह मात्र 18 प्रतिशत ही भर पाया,,,,

देश का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई (HYUNDAI INDIA SHARE PRICE) मोटर इंडिया मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। इससे लिस्टिंग पर निवेशकों को निराशा हुई। यह आईपीओ निर्गम मूल्य के मुकाबले 29 रुपये के नुकसान के साथ बीएसई पर सूचीबद्ध हुआ। इसका इश्यू प्राइस 1960 रुपये था। ऐसे में बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 1.48 फीसदी गिरकर 1931 रुपये पर हुई। एनएसई पर भी यह आईपीओ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। यह 1.33 फीसदी के नुकसान के साथ 1934 रुपये पर लिस्ट हुआ।

HYUNDAI INDIA SHARE PRICE का घटा लाभ

इस आईपीओ का इश्यू साइज 27,870 करोड़ रुपये था। जब यह आईपीओ खुला तो पहले दिन इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। यह मात्र 18 प्रतिशत ही भर पाया। हालांकि, तीसरे दिन इसमें कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली। आखिरी दिन तक यह 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह IPO जितना बड़ा था, इसे उतना सब्सक्रिप्शन नहीं मिला। इस आईपीओ को शुरुआत से ही ग्रे मार्केट में अच्छी कीमतें नहीं मिलीं।

पहले ग्रे मार्केट में GMP 48 रुपये

आईपीओ खुलने के एक दिन पहले इसकी जीएमपी घटकर 45 रुपये हो गई थी। जिस दिन आईपीओ खुला, उस दिन जीएमपी बढ़कर 63 रुपये हो गई। हालांकि, इसके बाद इसमें गिरावट जारी रही। जिस दिन आईपीओ बंद हुआ, उस दिन ग्रे मार्केट में यह घाटे में थी। आज लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसकी GMP 48 रुपये थी।

HYUNDAI INDIA SHARE PRICE पर लगी कम बोली

इस आईपीओ को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) में देखने को मिला। इस श्रेणी में उपलब्ध शेयरों की तुलना में 6.97 गुना अधिक बोलियां लगीं। वहीं, खुदरा निवेशकों ने 0.50 गुना बोली लगाई। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने अपने लिए आरक्षित 2,12,12,445 शेयरों के मुकाबले लगभग 86,72,251 शेयरों के लिए बोली लगाई, जो 0.6 गुना थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *