Site icon SHABD SANCHI

Hyundai Aura कार पर अब ग्राहकों को होगा 1.38 लाख का मुनाफा

Hyundai Aura

Hyundai Aura

Hyundai Aura CSD Price: हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान ऑरा को CSD यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर भी उपलब्ध कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने इसे देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए उपलब्ध करवाया है। अब जवानों को इस SUV की कीमत पर 28% की बजाय सिर्फ 14% GST ही देना होगा। कंपनी ने इसे 7 वैरिएंट पर उपलब्ध करवाया है। अलग-अलग वैरिएंट पर ग्राहकों के टैक्स के लाखों रुपये बचेंगे। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Hyundai Aura

ये भी पढ़ें: क्या होता है ऐडवरडाइजिंग आईडी?

Hyundai Aura कार फीचर्स

हुंडई ऑरा के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे या तो 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया है। वहीं इसका इंजन 83 PS का पावर और 113.8 Nm का पीट टॉर्क जेनरेट करता है। 1.2 लीटर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ एक CNG वर्जन भी दिया गया है जो 69 PS का पावन और 95.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Hyundai Aura CSD की कीमत

बता करें हुंडई ऑरा की कीमत पर, तो शोरूम में जहां इस कार की कीमत 6,48,600 रुपये है, तो वहीं CSD पर यह 5,67,384 की कीमत पर खरीदा जा सकता है। अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से दाम में भी अंतर है। बता दें कि ऑरा फेसलिफ्ट में क्रूज कंट्रोल और बेस्ट-इन-सेगमेंट और 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें: भूलकर भी Google पर सर्च ना करें ये चीजें, जाना पड़ सकता है जेल

इस कार में आपको ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियल पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स भी दिए गए हैं। डैशबोर्ड पर फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री और वेवी पैटर्न जैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर दिया गया है। इसके अलावा इसमें फुटवेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है।

Exit mobile version