Site icon SHABD SANCHI

Hyderabad Murder Case : आदमखोर बना पति! पूर्व सैनिक ने पत्नी का कत्ल कर शव के टुकड़े कुकर में उबाला 

Hyderabad Murder Case : दिल दहला देने वाली घटना श्रद्धा हत्याकांड को आज तक कोई भुला नहीं पाया। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। यहाँ पत्नी से लड़ाई हुई तो रिटायर्ड फ़ौजी पति को इतना गुस्सा आ गया कि उसने जुर्म की भी इंतहा कर दी। पूर्व सैनिक ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद उसकी हत्या कर दी और शव के कई टुकड़े कर दिए। पति यहीं नहीं रुका, उसने पत्नी के शव के टुकड़ों को कुकर में उबाला और झील में फेंक दिया। 

पूर्व फ़ौजी ने की पत्नी के कई टुकड़े | Hyderabad Murder Case

हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले में 45 वर्षीय एक रिटायर्ड फ़ौजी गुरू मूर्ति ने 35 वर्षीय अपनी पत्नी वेंकट माधवी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारे पति ने पति के शव के छोटे-छोटे कई टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी पति ने पत्नी के शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में डाल कर उबाला और पास की झील में फेंक दिया। फिर खुद आरोपी पति ने पत्नी के लापता होने की बात पत्नी माधवी के परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में जाकर दामाद गुरू मूर्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

पत्नी से रोज लड़ाई करता था पति | Ex-Armyman Kills Wife

जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड फ़ौजी गुरू मूर्ति आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का रहने वाला था। उसका उसकी पत्नी वेंकट माधवी के संबंध कुछ खास अच्छे नहीं थे। दोनों के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। आर्मी से रिटायरमेंट के बाद वह हैदराबाद में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने लगा। गुरू मूर्ति और पत्नी वेंकट माधवी के दो बच्चे हैं। यह सभी लोग मीरपेट के न्यू वेंकटेश्वरा नगर कॉलोनी में रहते थे। 

पुलिस के साथ ढूढ़ता रहा मरी हुई पत्नी | Hyderabad horror

18 जनवरी को माधवी के परिजनों ने बेटी के लापता होने की शिकायत थाने में दी। परिजनों ने बेटी के पति गुरू मूर्ति पर संदेह होने की बात कही। इस दौरान पति गुरू मूर्ति पत्नी को ढूंढने में पुलिस की मदद भी करता रहा। जब पुलिस को उसपर शक हुआ तो उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस का दबाव बढ़ता देख गुरू मूर्ति ने अपना गुनाह कबूल लिया और पत्नी माधवी की हत्या करने की बात बताई। 

पत्नी के शव के टुकड़ों को कुकर में उबाला | ex-Armyman boiled wife body parts

हत्यारे पति गुरू मूर्ति ने बताया कि पत्नी माधवी के साथ उसका लड़ाई हुई थी। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबाला और फिर झील में फेंक आया। पुलिस ने आरोपी पति गुरू मूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read : Subhash Chandra Bose Jayanti : राहुल गाँधी के पोस्ट पर विवाद, सुभाष चंद्र बोस की बेटी, लिखा – मेरे पिता की मृत्यु पर…

Exit mobile version