Hyderabad Lok Sabha Chunav 2024 : चौथे चरण में तेलंगाना के हैदराबाद लोकसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है। इस बीच हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा प्रत्याशी माधवी लता बूथ पर वोट डालने आई मुस्लिम महिला वोटर्स का बुर्का उठाकर चेकिंग करते दिखाई दे रही हैं। घटना का वीडियो प्रसारित होते ही माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में IPC और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है।
माधवी लता ने बुर्का उठाकर की चेकिंग
दरअसल, माधवी लता भाजपा की टिकट पर तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा (Hyderabad Election) सीट से चुनाव लड़ रही हैं। आज माधवी लता ने भी बूथ पर जाकर वोट डाला था। इस दौरान मतदान केंद्र पर माधवी लता वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहीं मुस्लिम महिलाओं के वोटर आईडी कार्ड चेक करने लगी। यही नहीं उन्होंने वोटर आईडी कार्ड से मतदाता की पहचान करने के लिए महिलाओं से बुर्का हटाने को भी कहा। उन्होंने महिलाओं का बुर्का हवा कर आईडी से उनके चेहरे की पहचान की। बूथ पर माधवी लता का यह पूरा कारनामा कमरे में कैद हो गया।
Hyderabad Election : भाजपा प्रत्याशी पर F.I.R. दर्ज
हैदराबाद लोक सभा सीट (Hyderabad Election) से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ मालकपेट पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 171C, 186, 505(1)(C) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। मामला संज्ञान में आने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने प्रसारित वीडियो के संबंध में सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह अधिकार है कि वह अपने क्षेत्र के मतदाताओं का चेहरा देख सकती हैं।
Also Read : Madhya Pradesh Election : ‘इंदौर में BJP vs NOTA के बीच चुनाव’, कम मतदान
Hyderabad Election : माधवी लता ने दी सफाई
माधवी लता ने ANI के माध्यम से कहा, “मैं प्रत्याशी हूं और कानून के मुताबिक मुझे अपने क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का अधिकार है। मैं पुरुष नहीं, एक महिला हूं। मैंने काफी विनम्रता के साथ उनसे निवेदन किया और उनसे कहा कि क्या मैं आईडी कार्ड के साथ आपको भी देख सकती हूं।”
भाजपा के लिए यह सीट बड़ी चुनौती
गौरतलब है कि भाजपा ने हैदराबाद लोकसभा सीट (Hyderabad Election) से माधवी लता को हिन्दू वोट पाने के लिए प्रत्याशी बनाया है। यहां माधवी लता के खिलाफ एआईएमआईएम प्रमुख और मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी मैदान में खड़े हैं। इसके साथ ही इस सीट से कांग्रेस से मोहम्मद वालीउल्लाह समीर चुनाव लड़ रहें हैं। इस सीट पर भाजपा के लिए जीत हासिल करना बड़ी चुनौती है।