Hush money case: न्यूयोर्क की अदालत में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. जिसमे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हश मनी मामले में दोषी करार दिया गया है. अदालत के इस फैसले के बाद अमेरिकी राजनीति में एक हलचल मच गयी हैं. बता दें कि इस वर्ष यहाँ चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में कुछ राजनितिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस चुनाव में भारी फेर बदल देखा जा सकता है. आज के इस रिपोर्ट में हम,इन सभी बिनंदुओं पर बात करेंगे.
पहले बात करते हैं कि ये हश मनी मामला क्या है?
ये कहानी लगभग 18 साल पुरानी है जो एक पोर्न स्टार से जुडी हुई है.पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स बताया जा रहा है. न्यूज़ एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक़ स्टॉर्मी देंनियल्स और डोनाल्ड ट्रम्प साल 2006 में एक साथ थे. जिस दौरान इन दोनों ने अमेरिका के किसी होटल में यौन सम्बन्ध बनाए। बाद में राष्ट्रपति चुने जाने से पहले ट्रम्प ने इस सम्बन्ध को छुपाने के लिए अपने वकील के जरिए स्टॉर्मी को पैसे भुगतान किए. जाहिर है कि उन्होंने ये कदम इसलिए उठाया ताकि भरे समाज में उनकी किरकिरी ना हो. जो कि अब हो चुकी है. खैर, ये मामला जब कोर्ट में गया तो तो इनपर कुल 36 आरोप लगे. अब न्यायलय ने इन्हे उन 36 के 36 मामलों में दोषी करार किया हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़ हश मनी मामले में कोर्ट 11 जुलाई को सजा सुनाएगी।
क्या इसका चुनाव में पड़ेगा प्रभाव
अब इस घटना के बाद ट्रम्प अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं जिन्हे किसी अपराध में दोषी करार दिया गया हो. ऐसे में हाल ही में चुनाव भी होने को हैं जिसमे ट्रम्प का पाला मजबूत बताया जा रहा था. पर इन आरोपों के सिद्ध होने के बाद कुछ लोगों ने अटकलें लगाईं कि रिपब्लिक पार्टी की स्थिति इस चुनाव में ख़राब हो सकती है. वहीँ AFL-CIO के पूर्व राजनीतिक निदेशक, माइकल पोडहोरजर ने कहा, ‘किसी भी बड़ी खबर के प्रभाव को तुरंत देखने के लिए आपको एक हाई-पावरवाले माइक्रोस्कोप की आवश्यकता होती है.’ मामला पुराना है और इसका असर शायद लोगों पर उतना पड़े.
Also read: क्या अमेरिका की दोहरी नीतियों करण हो रहा है चीन और ताइवान का विवाद? जानें पूरा इतिहास
बता दें कि अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इसे स्वीकारा है. उन्होंने कहा है कि केवल कानूनी व्यवस्था, ट्रंप को चुनाव जीतने से नहीं रोक पाएगी. अमेरिकी व्यवस्था के मुताबिक, दोषी पाए जाने के बावजूद ट्रंप चुनाव लड़ सकते हैं. जाहिर है कि ट्रम्प के विरोधी खेमे में उनके नाम का डर दिख रहा है. अब ऐसे में विजय किसके हाथ लगेगी ये तो चुनाव के बाद ही देखने को मिलेगा।
Visit our youtube channel: Shabd Sanchi