दमोह। एमपी के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से बीजेपी की विधायक रहीं सोनाबाई के पति सेवकराम अहिरवार ने अपने पूर्व विधायक पत्नी से भरण पोषण की मांग किया है। उन्होने दमोह के कुटुंब न्यायालय में इसके लिए आवेदन दिया है। जिसमें मांग किया है कि उसकी पत्नी सोनाबाई उसे 25000 रूपए प्रतिमाह भरण पोषण दें।
1993 में हुआ था विवाह
सेवकराम ने मीडिया को बताया कि 1993 में उसका विवाह सागर की रहने वाली सोनाबाई से हुआ था। विवाह के 10 साल बाद उसकी पत्नी को पथरिया विधानसभा से बीजेपी का टिकट मिला था। वह चुनाव में जीत गई। इस दौरान वह पत्नी के साथ बराबर उसकी मदद करता रहा। 2009 से उसकी पत्नी का व्यवहार उसके प्रति अच्छा नही रहा और वह उसे छोड़ दिया।
परेशानियों से गुजर रहे दिन
पूर्व विधायक के पति सेवकराम का कहना है कि 2016 में एक्सीडेंट के चलते वह दिव्यांग हो गया और तब से वह परेशानियों के बीच जीवन गुजर बसर कर रहा है। ऐसे में वह कोर्ट में पत्नी से पेंशन की आधी रकम 25000 रूपए भरण पोषण के लिए मांग कर रहा है। इस मामले में सेवकराम की पत्नी सोनाबाई ने कुछ भी नही कहा है।