रीवा में अश्लील वीडियो देखने से रोकने पर पति ने की पत्नी की हत्या

Rewa

Husband kills wife after stopping her from watching obscene videos in Rewa: रीवा जिले के सथिनी गांव में 28 जून की रात अशोक पटेल ने अपनी पत्नी पुष्पा पटेल की हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि, अश्लील वीडियो देखने से रोकने पर हुई बहस में गुस्से में आकर अशोक ने पत्नी को पहले पीटा और फिर कंबल से मुंह दबाकर मार डाला।

उसने हत्या को चोरी का रूप देने के लिए घर का सामान बिखेरा और सांप काटने का बहाना बनाया। पुलिस को अशोक की कहानी संदिग्ध लगी। उसके 8 साल के बेटे ने बताया कि माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सख्त पूछताछ में अशोक ने गुनाह कबूल लिया। उसकी अश्लील वीडियो की लत इस अपराध की वजह बनी। पुलिस ने अशोक को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *