Husband involved in drug trade arrested in Rewa wife and son absconding: रीवा शहर की अमहिया थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ एक साथ तीन अलग-अलग कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर नशीली कफ सिरप की डिलीवरी देने निकले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तफ्तीश में आरोपी की पत्नी और पुत्र भी इस कारोबार में लिप्त पाया गया है। जिनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया।
वहीं अमहिया थाना पुलिस ने सट्टे के अड्डे पर भी दबिश दी। जहां से सट्टा कारोबारी को नकदी रुपए और सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी तरह से पुलिस ने शिल्पी प्लाजा के समीप नशे की हालत में कार ड्राइव कर रहे एक चालक को भी पकड़ा जिस पर कार की जब्ती कर ली गई और चालक के विरुद्ध ड्रिंक एंड ड्राइव का केस दर्ज किया गया है।