Site icon SHABD SANCHI

करवा चौथ पर पति-पत्नी का छूटा साथ, हादसे मे दोनों की मौत, पति की लम्बी आयु के लिए सजाई थी मेंहदी

गुना। मध्यप्रदेश में एक भीषण हादसा शुक्रवार को हो गया और इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। यह घटना एमपी के गुना जिला अंतर्गत केंट थाना क्षेत्र की है। जहा तेज रफ्तार जीप ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई है। मृतकों की पहचान दीपक कुशवाहा एवं उसकी पत्नी प्रियंका कुशवाहा निवासी बूढ़े बालाजी गुना के रूप में की गई है।

करवां चौथ का रखा था व्रत

बताया जाता है कि बूढ़े बालाजी क्षेत्र के रहने वाले दीपक कुशवाह शुक्रवार सुबह पत्नी प्रियंका कुशवाह को आंगनबाड़ी किसी काम से लेकर जा रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया। पत्नी प्रियंका का आज करवा चौथ का व्रत था। उसके हाथों में मेहंदी सजी हुई थी।

ऐसी थी दुर्घटना

हादसे को लेकर जो जानकारी आ रही है, उसके तहत गुना में शुक्रवार की सुबह पति-पत्नी बाइक से जा रहे थें, जैसे ही वे केंट थाना क्षेत्र से गुजर रहे थें इसी बीच पीछे से जीप चालक ने बाइक सवारों को इतनी तेज टक्कर मार दिया कि पति-पत्नी उछलकर लगभग 20 फीट दूर जा गिरे, इतना ही नही अनियंत्रित जीप पेड़ से टकरा गई। जीप इतनी तेज थी कि उसकी टक्कर से पेड़ से उखड़ गया। बताते है कि जीप की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवार के अचानक से ब्रेक लगा देने के चलते जीप कंट्रोल नही हो पाई और बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए पेड़ में जा घुसी। इस हादसे में जहा बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई वही जीप चला रहा सचिन खटीक उसमें सवार शुभम धाकड़, अश्विन रघुवंशी, मोहित धाकड़ और रिहान खान घायल हो गए है।

Exit mobile version