सिंगरौली में भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की गई जान, 8 वर्षीय बेटा रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर

accident in Singrauli

Singrauli MP News: सिंगरौली में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की जान चली गई। पत्नी की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि 8 वर्षीय बेटे को उपचार के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसा बुधवार सुबह करीब 10 बजे तिनगुड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के पुरानी देवसर चटुआ नाला के पास हुआ। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझाइश देकर चक्का जाम को खत्म किया।

पुलिस के मुताबिक, रामबली साहू (45) अपनी पत्नी अंजू साहू (30) और बेटे अशोक (8) के साथ बाइक पर पुरैल स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान एक हाईवा ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि हाईवा भी पलट गया। दुर्घटना में अंजू की मौके पर ही जान चली गई, जबकि रामबली और अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने वाहन मालिक पर साजिश के तहत कुचलकर हत्या करने का आरोप भी लगाया। स्थिति को काबू में करने के लिए एसडीओपी देवसर समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस की समझाइश के बाद रात करीब 12 बजे स्थिति सामान्य हुई और आवागमन बहाल हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *