रीवा में नमकीन गाड़ी तक न पहुंचाने पर पति-पत्नी पर लाठी-रॉड से हमला

husband and wife attacked

husband and wife attacked with sticks and rods for not delivering the snacks to the cart: रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम झलवार में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आधा दर्जन युवकों ने दुकान संचालक राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी नीलम सिंह पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है।

पीड़ित ने बताया कि वह झलवार में दुकान चलाते हैं। बीती रात करीब 12 बजे पांच-छह युवक बाइक से उनकी दुकान पर आए और खाने के लिए नमकीन मांगा। राजेंद्र ने नमकीन दे दी, लेकिन आरोपियों ने जिद की कि वह नमकीन को सड़क पर उनकी गाड़ी तक पहुंचाएँ। राजेंद्र ने दुकान से ही नमकीन देने की बात कही और बाहर जाने से मना कर दिया। इस बात पर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी दुकान के अंदर घुस आए और हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी एक बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *