रीवा। जिले के मनगंवा क्षेत्र अंतर्गत लालगांव के सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को रीवा कलेक्टर कार्यालय पहुचे और उन्होने गांव में श्मशानघाट बनाए जाने की मांग उठाई हैं। ग्रामणों का कहना है कि लालगांव मुख्य कस्बे में मुक्तिधाम न होने की वजह से ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने के लिए पेरशान होना पड़ रहा है। तो वही जिसे बगीचे में वे लोग अंतिम संस्कार करने के लिए ले जाते है। वहा के लिए सुगम रास्ता न होने से कई बार रास्ते में ही मृतक का शव गिर जाता है। आलाम यह है कि अंतिम यात्रा के दौरान शव को रस्सी से बाधना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
लालगांव के ग्रामीणों की मांग है कि शासन-प्रशासन मुक्ति धाम और वहा के लिए सड़क बनवाए। मुक्तिधाम न होने से ग्रामीणों में आक्रोष है। उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने मुक्तिधाम की समस्या का निराकरण नही किया तो ग्रामीण लालगांव बाजार-बसस्टैण्ड में अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर हो जाएगे। मुक्तिधाम के लिए आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण की सुनवाई करके समस्या को दूर किया जाए अन्यथा वे धरना-प्रदर्शन और जरूरत पड़ी तो लालगांव में चक्काजाम आंदोलन भी करेगें।
आवेदन लिए भटक रहे ग्रामीण
लालगांव से कलेक्टर कार्यालय पहुचे ग्रामीणों का कहना है कि वे जनप्रतिनिधी एवं अधिकारियों से लगातार मुक्तिधाम की समस्या से अवगत करा रहे है। ये दुर्भाग्य पूर्ण है कि गांव के लोगो के लिए शासन-प्रशासन अंतिम संस्कार के लिए दो गज भूमि और जरूरी संसाधन नही बना पा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों के पास अब आंदोलन का ही रास्ता रह जाएगा।