MP: भोपाल में मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, चार फरार

bhopal news

Human Trafficking Gang In Bhopal: पुलिस ने गिरोह की एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। राजस्थान के फतेहपुर जिला सीकर पहुंची और वहां से नाबालिग को बरामद किया। 2 फरवरी को नाबालिग लड़की अपने माता-पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकल गई।

Human Trafficking Gang In Bhopal: भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह की एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। मामले की शुरुआत 2 फरवरी को हुई, जब एक नाबालिग लड़की अपने माता-पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकल गई और लौटी नहीं। मां की शिकायत पर हबीबगंज पुलिस ने 6 फरवरी को अपहरण का मामला दर्ज किया।

डीसीपी शशांक ने बताया कि पीड़िता के माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को कोचिंग न जाने पर मां ने डांट दिया था, जिससे नाराज होकर वह बिना बताए घर से चली गई। परिजनों और परिचितों के यहां तलाशने के बाद भी जब वह नहीं मिली, तो अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई।

पीड़िता ने परिजनों को मदद के लिए किया कॉल

पिछले दिनों पीड़िता ने अपने परिजनों को मदद के लिए फोन किया। इसके बाद भोपाल पुलिस की टीम राजस्थान के फतेहपुर जिला सीकर पहुंची और वहां से नाबालिग को बरामद किया। न्यायालय में किशोरी के बयान दर्ज किए गए, जिसमें उसने बताया कि वह ट्रेन से अपनी दोस्त अंकिता के पास झालावाड़, राजस्थान गई थी। अंकिता को पता चला कि पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही है। चूंकि अंकिता भोपाल के 12 नंबर मल्टी की रहने वाली है, उसने अपनी ननद दुर्गा कसवे को फोन कर नाबालिग के अपने पास होने की जानकारी दी और उसे पुलिस के हवाले करने को कहा।

दुर्गा कसवे ने नाबालिग को अपनी परिचित कुसुम विश्वकर्मा से मिलवाया। कुसुम ने 19 अप्रैल से नाबालिग को अपने घर द्वारका नगर बजरिया में रखा। 29 जून को कुसुम ने अपने साथियों रोशनी, प्रदीप और लड़का पक्ष की ओर से सुनील के साथ मिलकर नाबालिग को गुना जिले के आरोन ले जाकर नरेंद्र कुमार (निवासी फतेहपुर, जिला सीकर, राजस्थान) को 2.75 लाख रुपये में बेच दिया। नरेंद्र ने नाबालिग से एफिडेविट पर शादी भी कर ली।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

कुसुम विश्वकर्मा: पति उमाशंकर विश्वकर्मा, उम्र 47 साल, निवासी विंध्याचल वैली व मालती अपार्टमेंट, राजेंद्र नगर, स्टेशन बजरिया। इसके खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों (स्टेशन बजरिया, छोला मंदिर, कमला नगर, जहांगीराबाद और हबीबगंज) में कुल 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
नरेंद्र कुमार डारा उर्फ मोदी: पिता रामलाल सिंह, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम गारिंडा, तहसील फतेहपुर, जिला सीकर, राजस्थान। इसका आपराधिक रिकॉर्ड संबंधित थाने से मांगा गया है।

पुलिस मामले में फरार आरोपियों दुर्गा, रोशनी, प्रदीप जैन, सुनील और अन्य की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *