MP: जली हुई कार में मिला मानव कंकाल, पुलिस को हत्या का संदेह

umaria

Umaria News: पुलिस को मौके पर कार पूरी तरह जली हुई मिली, गाड़ी का नंबर प्लेट भी जल चुका था। पुलिस ने तलाशी ली तो गाड़ी की डिक्की में जला हुआ मानव शरीर दिखा, जो कंकाल हो चुका था। पुलिस को संदेह है कि किसी ने हत्या कर शव को डिक्की में डाला और फिर सबूत मिटाने के मकसद से सुनसान जगह कार ले जाकर उसे आग के हवाले कर दिया।

मध्यप्रदेश समाचार/ MP News: उमरिया में शनिवार सुबह करीब 9 बजे पाली थाना क्षेत्र के NH-43 घुनघुटी के पास जेके कॉम्प्लेक्स के पास एक जली हुई कार की डिक्की में शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ फौरन मौके पर पहुंची।

पुलिस को मौके पर कार पूरी तरह जली हुई मिली, गाड़ी का नंबर प्लेट भी जल चुका था। पुलिस ने तलाशी ली तो गाड़ी की डिक्की में जला हुआ मानव शरीर दिखा, जो कंकाल हो चुका था। इसकी जानकारी पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने एएसपी प्रतिपाल सिंह को दी। डीआईजी सविता सुहाने भी मौके पर पहुंचीं। बुरी तरह से जले होने के कारण न तो कार की पहचान हो पाई है और न ही शव की।

पुलिस को संदेह है कि किसी ने हत्या कर शव को डिक्की में डाला और फिर सबूत मिटाने के मकसद से सुनसान जगह कार ले जाकर उसे आग के हवाले कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज से जुटाई जा रही जांच

पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि कार को जब्ती में ले लिया गया है। पुलिस मृतक की और कार मालिक का पता लगाने में जुटी है। मामले को गंभीरता से देखते हुए सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

चेसिस नंबर से कार की पहचान

उमरिया एएसपी प्रतिपाल सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात 1 से 2 बजे के बीच हुई है। हमें सूचना मिली है कि कार में आग लगी है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई। सुबह जब कार की तलाशी ली गई तो डिक्की में लाश मिली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *