human metapneumovirus, hmpv china, china emergency, china virus hmpv, china hmpv virus | आज से पांच साल पहले चीन से निकली कोरोना नाम की एक बीमारी जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। और देखते ही देखते खासी जुकाम से शुरू हुई ये बीमारी सारी दुनिया में फ़ैल कर महामारी बन गयी जिसने सब को हिला के रख दिया। इन सब का ज़िम्मेदार कोई नहीं था सिवाए चीन के। ये पुरानी बात मैं रिपीट कर रही क्यूंकि ये कहानी अब एक बार फिर से रिपीट होने वाली है।
जिसका जिम्मेदार भी इस बार भी चीन ही है। जी हाँ। सोशल मिडिया पर इसका ही एक वीडियो वायरल है। जहाँ चीन के नागरिको की भीड़, उनके चेहरे पर मास्क और अनजानी मौत के खौफ से अफरा तफरी का आलम दिख रहा है। इस वायरल पोस्ट, को 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं .जिस पोस्ट में लिखा है, चीन के अस्पताल ”इन्फ्लुएंजा ए’ और ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस’ के प्रकोप से जूझ रहे हैं, जो कोविड लहर की याद दिला रहा हैं……इस खबर को लेकर दावा ये भी किया जा रहा है की इस बीमारी के प्रकोप ने चीन के अस्पतालों और कब्रिस्तानों को भर दिया।
कहा जा रहा है की चीन में एक साथ चार वायरस हवा में फैल चुके हैं. इसमें HMPV यानि की मेटान्यूमोवायरस के साथ इन्फ्लुएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 भी शामिल हैं। इसमें HMPV का पैटर्न ठीक वैसा है जैसा कोरोना का था. यानी ये वायरस भी हवा के जरिए फैल रहा है। साथ ही HMPV एक ऐसा वायरस है, जो आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है. छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग इसके सबसे बड़े शिकार बन सकते हैं। इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना शामिल हैं, और धीरे धीरे ये न्यूमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसे गंभीर सांस के रोग भी पैदा कर सकता है।
Armaan Malik married Aashna Shroff : 6 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ से की शादी, जानिए नेटवर्थ
विशेषज्ञों का कहना है की बच्चों और बुज़ुर्गों जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर है उन्हें इस बीमारी का खतरा ज्यादा है। जिसकी गंभीर हालात में मौत का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसके लक्षण आमतौर पर असामान्य फ्लू की तरह ही होते हैं ऐसे में लोग इस संक्रमण को लेकर काफी कन्फ्यूज़ रहते हैं लोगों को इसका पता ही नहीं चल पाता।
यह संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकली बूंदों से फैलता है. साथ ही वायरस से संक्रमित सतहों को छूने से भी संक्रमण का खतरा रहता है। सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और दावे डर पैदा कर रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों ने इसे ज्यादा गम्भीरता से लेने की सलाह नहीं दी है। और साथ ही WHO और स्वस्थ विभाग की ओर से किसी नई महामारी की पुष्टि नहीं की गई है…..वैसे कुछ साल पहले भी जब कोरोना ने दुनिया में जिस वक्त तबाही मचाई और अनगिनत लोगों का जान ली, तब भी WHO ने काफी वक्त बाद उसे PENDAMIC घोषित किया था और इस बार भी WHO ने चीन के नए वायरस पर चुप्पी साध रखी है। साथ ही जैसे कोरोना के समय चीन ने दुनिया से अपने गुनाहों को छिपाया था.
इस बार भी चीन इस वायरस के अटैक पर खामोश है. लेकिन, चीन के अधिकारियों ने HMPV से बचने के लिए नागरिकों से चेहरे पर मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने को कहा है. साथ ही खबर ये भी है कि चीन के कई इलाको में अघोषित आपातकाल तक लग चुका है। इसके अलावा WHO और चीन के स्वस्थ विभाग की लगातार इस मामले पर नज़र बानी हुई है। आखिर में सवाल उठता है की क्या फिर से दुनिया एक और महामारी की चपेट में आने वाली है? ये खबर आपके लिए कितनी शॉकिंग रही ये आप हमें कमेँट्स में बताइये। तमाम खबरों के लिए शब्द को सब्सक्राइब करना न भूलिए।