Huma Qureshi Cousin Brother Murdered: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार देर रात रात हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ खान (huma qureshi cousin asif Khan) की पार्किंग वार्ड के बाद निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात जंगपुरा‑भोगल बाज़ार लेन के पास हुई, जहाँ आसिफ के घर के मुख्य गेट के सामने एक स्कूटी खड़ी थी। जब उन्होंने उसे मोड़ने को कहा, तो बात बढ़ गई। विवाद इस हद तक बढ़ गया की स्कूटी सवार दोनों युवकों ने आसिफ पर तेज धारदार हथियार से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ़ को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दोषियों को नही है किये का अफसोस
वारदात के सारे सबूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। जब सीसीटीवी की पड़ताल की गई तो पाया गया कि हमलावर लगातार बिना रुके आसिफ पर हमला करते रहे आसिफ ने खुद की जान बचाने की भरपूर कोशिश की और इसमें वह गिर भी गए लेकिन हमलावरों का दिल तब भी नहीं पसीजा और वह बेवकूफ रूप से आशिक पर लगातार हमला करते रहें।
आरोपियों के नाम उज्ज्वल 18 वर्ष और गौतम 19 वर्ष हैं और दोनों को देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि इन्हें अपने किए का कोई पछतावा है।
पत्नी बोली अचानक नहीं हुई हत्या ,साजिश के तहत किया कत्ल
वही इस बारे में पीड़ित के परिवार के बयान भी आने शुरू हो गए हैं। जिसमें आसिफ की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह पार्किंग को लेकर झगड़े के बाद हुई हत्या नहीं है।बल्कि यह एक सुनियोजित साजिश थी और हत्यारे पार्किंग में आसिफ का वेट कर रहे थे। वह उन्हें वहां पर मारने ही आए थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वह हर पॉसिबल एंगल को देख रही है। अभी हुमा कुरैशी या उनकी तरफ से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट इस बारे में नहीं आया है लेकिन यह माना जा रहा है कि हुमा कुरैशी दिल्ली जाएंगी।
और पढ़ें: रश्मिका और रक्षित शेट्टी की अधूरी प्रेम कहानी! क्या है इसका पूरा सच
वहीं इसके साथ ही कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स में इस हत्या को हुमा कुरैशी के भाई साकिब(huma quereshi brother sakib) से जुड़ा हुआ दिखा दिया है जो कि भ्रामक है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ की हत्या करने वाले आरोपियों ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि दिल्ली के ऐसे रिहायशी इलाके में ऐसी दिल दिल दहला देने वाली घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। पुलिस इस केस में मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि क्या दिल्ली की सुरक्षा बेहतर हो पाएगी या नहीं