Site icon SHABD SANCHI

HUL ने GST कटौती के बाद Dove शैंपू, हॉर्लिक्स और लाइफबॉय साबुन के दाम घटाए, 15% तक सस्ते

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited, HUL) ने GST कटौती (GST Rate Cut) के बाद कई पॉपुलर प्रोडक्ट्स के दाम कम कर दिए हैं। Dove शैंपू Kissan जैम , Horlicks, Lux साबुन और Lifebuoy साबुन जैसे आइटम अब 15% तक सस्ते हो जाएंगे। यह बदलाव 56वीं GST काउंसिल मीटिंग (56th GST Council Meeting) में 3 सितंबर 2025 को लिए गए फैसले के बाद आया है, जहां 12% स्लैब को हटा दिया गया और कई प्रोडक्ट्स को 5% स्लैब में डाल दिया गया। HUL ने कन्फर्म किया कि ये प्राइस कट्स 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे, और कंज्यूमर्स को फायदा पहुंचाने के लिए MRP अपडेट कर दी गई है।

GST काउंसिल ने 12% स्लैब को खत्म (Removal of 12% Slab) कर केवल 5% और 18% स्लैब रखने का फैसला किया, जबकि लग्जरी आइटम्स और टोबैको प्रोडक्ट्स (Luxury and Tobacco Products) पर 40% स्लैब लगेगा। शैंपू, साबुन और टूथपेस्ट जैसे प्रोडक्ट्स पर GST 18% से घटकर 5% हो गया। सरकार ने कंपनियों को अनसोल्ड स्टॉक पर MRP चेंज करने की छूट दी है, जो स्टैंप, स्टिकर या ऑनलाइन प्रिंटिंग से हो सकता है। यह छूट 31 दिसंबर 2025 तक वैलिड रहेगी या पुराना स्टॉक खत्म होने तक। कंपनियों को पुराना और नया MRP दोनों दिखाना होगा।

HUL के प्रोडक्ट्स की नई प्राइस कट्स कंज्यूमर्स के लिए बड़ी राहत हैं। Dove शैंपू पर पहले 18% GST लगता था, जो अब 5% हो गया। इसी तरह Lux Soap और Lifebuoy Soap पर भी 18% से 5% GST। Kissan Jam और Horlicks जैसे फूड आइटम्स को भी 5% स्लैब में डाल दिया गया, जो पहले हायर रेट्स में थे। HUL ने कहा कि ये बदलाव कंज्यूमर्स को डायरेक्ट बेनिफिट पहुंचाने के लिए हैं।

HUL प्रोडक्ट्स पर GST कटौती का डिटेल ( HUL Products MRP After GST Cut)

ये बदलाव HUL के FMCG सेगमेंट (FMCG Segment) को बूस्ट देंगे, क्योंकि कंज्यूमर्स की खरीदारी बढ़ेगी। HUL के CEO ने कहा कि हम सरकार की डायरेक्टिव (Government Directive) का पालन कर रहे हैं और बेनिफिट्स पास-ऑन (Pass-On Benefits) कर रहे हैं।

Exit mobile version