Huge fire broke out due to gas pipeline explosion in Rewa: रीवा के समान थाने के संजय नगर मोड़ स्थित एक विद्यालय के पास गैस पाइप लाइन फटने से भीषण आग भड़क गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की तेज लपटों को देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही इंडियन ऑयल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले विद्यालय में लगभग दो फीट पानी भर गया था। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम की जेसीबी मशीन कच्ची नाली की खुदाई कर रही थी। इसी दौरान नीचे से गुजर रही गैस पाइप लाइन को जेसीबी का बकेट लग गया, जिससे मुख्य सर्विस लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे एलपीजी गैस तेजी से रिसने लगी और आग भड़क गई। आग की लपटें इतनी तीव्र थीं कि ऊपर से गुजर रही बिजली की केबल भी इसकी चपेट में आ गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। हादसे के चलते सड़क पर घंटों जाम लगा रहा और एहतियात के तौर पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई ताकि कोई जनहानि न हो।