Huge fire behind Ayurveda College in Rewa city creates panic: रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के निपनिया में उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब आयुर्वेद कॉलेज के पीछे स्थित बगीचे के झाड़ियों के बीच अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
बगीचे से आग की लपटें उठता देख आसपास के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने दमकल को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह आग रिहायशी इलाके तक पहुंच सकती थी और आगजनी की एक बड़ी घटना हो जाती। फिलहाल समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।