NEW DELHI: नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ की सफलता का जश्न रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस जश्न में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए। रेखा का लुक चर्चा का विषय बना हुआ था। रितिक रोशन के बेटे ऋदान ने लाइमलाइट चुरा ली। रिदान (HRITHIK ROSHAN SON) की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया। वह बेहद स्टाइलिश और हैंडसम लग रहे थे।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की जर्सी पहनकर ED SHEERAN ने किया परफॉर्म, आखिरी दिन भारतीयों के दिल में छाए!
‘द रोशन्स’ की सक्सेस पार्टी
ऋतिक और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान के दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम रेहान और छोटे बेटे का नाम रिदान (HRITHIK ROSHAN SON) है। 17 साल के रिदान को ‘द रोशन्स’ की सक्सेस पार्टी में अपने दादा राकेश रोशन और पिता ऋतिक रोशन के साथ देखा गया। उसने कार्गो पैंट के नीचे एक टी-शर्ट और एक चेक शर्ट पहन रखी थी। वे समय-समय पर माता-पिता दोनों के साथ रहते हैं। लेकिन ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी दोनों बेटों का पूरा ख्याल रखती हैं।
HRITHIK ROSHAN के SON हैं रियान
हाल ही में सबा आजाद और ऋतिक रोशन के बेटे को एक इवेंट में साथ देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। इवेंट में सबा आजाद अपने बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन के बेटे से बात करती नजर आईं। वह ऋतिक के बेटे (HRITHIK ROSHAN SON) को गाइड कर रही थीं, कहां जाना है? दोनों के बीच एक अलग तरह की बॉन्डिंग नजर आ रही थी। सबा भी ऋतिक के बेटे का काफी ख्याल रखती नजर आईं।
ऋतिक रोशन और सबा आजाद की उम्र में अंतर
सबा आजाद और ऋतिक रोशन के बेटे (HRITHIK ROSHAN SON) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें भाई-बहन बताया। कुछ यूजर्स का कहना है कि रितिक का बेटा सबा के छोटे भाई जैसा दिखता है। ऋतिक रोशन और सबा आजाद की उम्र में काफी अंतर है। सबा रितिक से 11 साल छोटी हैं। सबा आजाद के करियर फ्रंट की बात करें तो वह फिल्मों और वेब सीरीज में काम करती हैं। इस साल वह अनुराग कश्यप की अनाम फिल्म का हिस्सा बन रही हैं। वह ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइज’ नाम का एक प्रोजेक्ट भी कर रही हैं। सबा आजाद एक्टिंग के अलावा सिंगर के तौर पर भी सक्रिय हैं।