Site icon SHABD SANCHI

Hrithik Roshan ने Dhurandhar को लेकर ऐसा क्या कहा कि बवाल मच गया?

Hrithik Roshan द्वारा Dhurandhar पर दिए बयान से मचा बवाल

Hrithik Roshan का Dhurandhar पर विवादित बयान

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Statement) ने अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar Movie Reaction) को लेकर एक ऐसा कमेंट किया, जो सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। फिल्म की तारीफ तो उन्होंने खूब की, लेकिन राजनीति से असहमति जताते ही ट्रोलर्स ने उन्हें घेर लिया। (Hrithik Roshan Controversy) ये बयान तब आया जब यामी गौतम ने नेगेटिव PR के आरोप लगाए थे। आइए जानते हैं पूरी स्टोरी।

धुरंधर की पॉलिटिक्स पर ऋतिक का तीखा कमेंट: ‘सहमत नहीं हूं, लेकिन…

‘ऋतिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हो सकता है कि मैं इसकी राजनीति से सहमत न होऊं। इस पर बात की जा सकती है कि एक फिल्ममेकर के रूप में हमारी क्या जिम्मेदारियां होती हैं। लेकिन फिर भी सिनेमा का स्टूडेंट होने के नाते मैंने इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा और इसे बहुत पसंद किया है। अमेजिंग!” (Hrithik Roshan Politics Disagreement) ये स्टोरी जल्दी डिलीट हो गई, लेकिन स्क्रीनशॉट्स वायरल हो गए। फिल्म की स्क्रिप्ट, एक्टिंग और मेकअप की तारीफ तो की, लेकिन पॉलिटिक्स पर असहमति ने आग लगा दी।

धुरंधर’ वास्तविक घटनाओं पर बेस्ड है, जिसमें पाकिस्तान की राजनीति और ल्यारी गैंगवार को दिखाया गया। (Dhurandhar Real Events Inspiration) ये स्पाय जॉनर में नई हाइट्स सेट करने वाली फिल्म है, जिसका सेकंड पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा। निर्देशक आदित्य धर की ये मूवी रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, शांतनु माहेश्वरी, अक्षय खन्ना, आर माधवन और राकेश बेदी जैसे स्टार्स से सजी है। (Aditya Dhar Directorial Dhurandhar) ऋतिक ने X पर अलग पोस्ट शेयर की, जहां कास्ट की तारीफ की और फिल्म को सपोर्ट किया।

बवाल क्यों मचा? ट्रोलिंग और नेगेटिव PR का कनेक्शन

ऋतिक का ये बयान तब आया जब उनकी हालिया फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। (Hrithik Roshan Flop Films Backlash) ट्रोलर्स ने इसे ‘डिजास्टर मैनेजमेंट’ बताया और पूछा, “इंस्टाग्राम कौन चला रहा है?” X पर मीम्स की बाढ़ आ गई, जहां उनकी असहमति को फिल्म प्रमोशन का टूल कहा गया। (Social Media Trolling Hrithik) पहले यामी गौतम ने धुरंधर के खिलाफ नेगेटिव PR के आरोप लगाए थे, तब ऋतिक ने उनका साथ दिया। लेकिन अब उल्टा उन पर ही सवाल उठे कि पॉलिटिक्स पर बोलने का टाइमिंग गलत क्यों? इंटरनेट यूजर्स ने दोहरी मापदंड पर तंज कसे।

कास्ट और टीम की रिएक्शन: सपोर्ट या साइलेंस?

फिल्म टीम ने अभी चुप्पी साधी है, लेकिन आदित्य धर ने पहले ही कहा था कि धुरंधर सच्चाई पर बेस्ड है। रणवीर सिंह जैसे को-स्टार्स ने प्रमोशन पर फोकस रखा। यामी के आरोपों के बाद इंडस्ट्री में बहस छिड़ी थी कि फिल्ममेकर्स की पॉलिटिकल रिस्पॉन्सिबिलिटी क्या होनी चाहिए। (Yami Gautam Negative PR Allegations) ऋतिक का बयान इस डिबेट को हवा दे रहा है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version