Shajapur News: मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 5:45 बजे गांव के बाबू खान, रुस्तम खान और अकबर खान आए. तीनों भाइयों ने मंदिर के दरवाजे पर रखे मटके के पानी से हाथ-पैर धोए और परिसर में बैठकर नमाज पढ़ने लगे.
शाजापुर के सलसलाई थाना क्षेत्र में राम मंदिर में तीन मुस्लिम भाइयों ने नमाज पढ़ी. वे जबरदस्ती मंदिर में घुस आए और नमाज पढ़ने लगे. मंदिर के पुजारी ने उन्हें रोका लेकिन वे किसी भी बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुए. स्थानीय लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर तीनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 5:45 बजे गांव के बाबू खान, रुस्तम खान और अकबर खान आए. तीनों भाइयों ने मंदिर के दरवाजे पर रखे मटके के पानी से हाथ-पैर धोए और परिसर में बैठकर नमाज पढ़ने लगे.
दर्ज हुआ मामला
सलसलाई थाना प्रभारी ने मामले पर कहा कि बाबू खान और अकबर खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी बात सामने आएगी उसी आधार पर आगे कि कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों ने स्वीकार की अपनी गलती
थाना प्रभारी ने कहा कि श्री राम मंदिर के पुजारी सहित अन्य ग्रामीणों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत की थी। इस पर तीनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तीनों को थाने बुलाया गया था. यहां उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. थाना प्रभारी ने आगे कहा कि यूनियन बैंक की किलोदा शाखा भी मंदिर परिसर में ही है. ये तीनों जब बैंक से निकले तो नमाज का समय हो गया था. इस पर तीनों ने परिसर में ही नमाज पढ़नी शुरू कर दी थी. इलाके में किसी भी प्रकार की तनाव की स्थिति नहीं है, न ही कोई फ़ोर्स तैनात की गई है.