Site icon SHABD SANCHI

Chhattisgarh Election: मात्र 14 वादों के साथ छत्तीसगढ़ को कैसे विकसित राज्य बनाएगी भाजपा

Amit Shah On Reservation

Amit Shah On Reservation

छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा प्रदेश के विकास में सबसे बड़े विघ्न हैं बघेल। पिछले चुनावों में किये गए 300 से ज्यादा वादों को पूरा नहीं कर सके बघेल।

छत्तीसगढ़ में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी दिया है. ‘मोदी की गारंटी’ के नाम से जारी इस घोषणा पत्र में समाज के हर तबके के लोगों को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं. विशेषकर, किसानों, जनजातीय समुदायों और महिलाओं को प्राथमिकता दी गयी है.

घोषणा पत्र जारी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर भाजपा शासन में आती है तो प्रदेश की तस्वीर बदल देगी। घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा है कि यह घोषणा पत्र तीन महीने में तैयार हुआ है. इसे 3 अगस्त 2023 से 3 नवंबर 2023 के बीच बनाया गया है. इसमें लगभग 2 लाख लोगों ने अपने सुझाव दिए थे. घोषणा पत्र समिति में 35 सदस्य थे. घोषणा पत्र को सभी वर्गों की राय लेकर तैयार किया गया है.

https://shabdsanchi.com/world-cup-2023-pakistani-cricketer-alleges-icc-gives-different-balls-to-indian-players/

वहीं शाह ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमने लाखो लोगों से चर्चा करके ये घोषणा पत्र बनाया है, हमारी योजना है कि सत्ता में आने के बाद हम किसान उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिससे की 21 क्विंटल/एकड़ धान 3,100 रुपये के मूल्य पर खरीदी जाएगी। इसका भुगतान किसानों को एकमुश्त किया जायेगा।

शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि- मै छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहता हूँ कि मोदी जी प्रदेश का विकास करना चाहते हैं पर भूपेश बघेल इसमें सबसे बड़ा विघ्न हैं. बघेल जी डरते हैं की अगर विकास हो गया तो उनकी सरकार चली जाएगी। इन्होने 300 वादे किये थे जो पुरे नहीं किए।

इन दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रदेश को 5 सालों में पूर्ण विकसित राज्य बनाने का वादा किया है. उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त कराने का काम भाजपा ने किया है. छत्तीसगढ़ पोषण की गारंटी देने वाला पहला राज्य बना. 150 दिन तक रोजगार देने वाला राज्य भी छत्तीसगढ़ है. शाह ने कहा की भाजपा ने छात्रों को लैपटॉप देने का काम किया है.

जानें क्या है छत्तीसगढ़ के लिए ‘मोदी की गारंटी’

  1. हर विवाहिता को सालाना 12000 की वित्तीय सहायता।
  2. 18 लाख पीएम आवास के तहत घर और निर्मल जल योजना।
  3. तेंदूपत्ता की 5,500 रु/प्रति मानक पर बोरे की खरीद।
  4. अतिरिक्त संग्रह करने वालों को 4,500 रु बोनस।
  5. सस्ती दवाई जनता तक पहुंचाने के लिए 500 नए जन औषधि केंद्र खोला जायेगा।
  6. आयुष्मान बी भारत योजना के तहत 10 लाख रूपये तक की हेल्थ स्किम।
  7. UPSC के तर्ज पर CGPSC की परीक्षा, PAC परीक्षा घोटाले की जाँच।
  8. दिल्ली की NCR के तर्ज पर रायपुर दुर्ग भिलाई को मिलाकर HCR बनाया जायेगा।
  9. गरीब परिवारों को 500 में गैस कनेक्शन।
  10. छात्रों को बस सुविधा दी जाएगी।
  11. AIIMS के तर्ज पर संभाग सिम्स बनाया जायेगा।
  12. छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों का विकास किया जायेगा।
  13. अयोध्या में बन रहे राममंदिर में दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के गरीब लोगो के लिए रामलला दर्शन योजना।
  14. BPL परिवारों में जन्म लेने वाली बरतियों को 1.5 लाख रूपये।
Exit mobile version