Personal Finance in hindi: Artificial Intelligence Tools अब आपके पर्सनल फाइनेंस को मैनेज करने में मदद करेंगे. जी हाँ अब आप अपनी कमाई खर्च और बचत के साथ ही निवेश करने के लिए आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का उपयोग कर सकते हैं. AI आपको बेहतरीन सलाह देगा क्योंकि यह वृहद डेटाबेस के आधार पर तैयार करके सलाह देने की कोशिश करता है. साथ ही यह कई तरह के कंपेरिजन भी आपको दिखा सकता है.
Personal finance कैसे होगा मैनेज करेगा AI
Personal Finance Manage by AI Tools: बात चाहे देश की इकोनॉमी की करें या घर की आमदनी की जी हाँ सरकारी पॉलिसी हों या किसी कंपनी को प्राप्त प्रॉफिट हो, या आपके Gold Silver या Share Market अब सबकुछ बतायेगा आपको AI कैसे क्या करना है.
मिल गया Professional Fund Manager
आज के समय में पैसे को रखना बचाना या खर्च करना सब बहुत कठिन काम है जी हाँ आपको कमाई करना पहली चुनौती और अगर आपने कमा लिया तो खर्च कहाँ कैसे और बे फिजूल खर्ची से बचना भी अपने आप में एक चुनौती है. अब बात आती है की इन सब कामों के लिए कोई अच्छा वित्तीय सलाहकार मिल जाए जिसे इससे जुड़े सभी मामलों की अच्छी समझ हो वो मिल जाए लेकिन अगर मिल भी जायेगा तो कुछ पैसे तो उसे भी देने पड़ेंगे इससे बेहतर है की AI को अपना दोस्त बना लो और इसे ही अपना फंड मैनेजर बना डालो.
टेक्नोलॉजी ने बनाया काम आसान
आज के दौर में टेक्नॉलजी ने कामों को बहुत ही आसान बना दिया है. ऐसे में अगर आप भी फाइनेंशियल मामले स्वयं ही हल करना चाहते हैं या तो आप कम से कम अपनी जानकारी और समझ को विकसित करना चाहते हैं तो Artificial Intelligence से जुड़े ऐसे कुछ टूल्स हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं. चलिए उन्हें बताते हैं.
Capital Gains
इसके टूल्स की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है कैपिटल गेंस यानी आमदनी बढ़ाने के लिए तो AI का प्रयोग कर सकते हैं. साथ ही दूसरा इसका फायदा क्रेडिट लेने में हो सकता है. AI Tools Credit Score को मॉनिटर कर सकते हैं. इसके बताए गए तरीकों को मानने से Credit Score सुधरता है. जिससे कम ब्याज पर लोन मिल जाता है.
Budget Building
AI के पास ऐसे टूल अब मौजूद हैं, जो आपकी आमदनी, बुनियादी खर्चों और बचत को ध्यान में रखते हुए आपका महीने का बजट तैयार कर देता है. साथ ही यह आपके खर्चों के हिसाब से उनमें कमी की सलाह हो या समय पर ऑटोमेटेड बिल पेमेंट करके नुकसान से बचाने का काम भी करते हैं.
Investment करा सकता है AI
AI Tools आमदनी, बचत की गुंजाइश से लेकर पोर्टफोलियो को कब, कैसे डाइवर्सिफाई करना है इसके लिए AI की मदद ली जा सकती है. और बाजार की सभी गतिविधियों को ध्यान में रखकर यह निवेश भी करा सकता है.
Future Prediction
कैपिटल गेंस के लिए प्रैक्टिकल गोल्स भी क्रिएट करके दे सकते हैं और ये उन पर काम करके भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयारी कर सकता है. समय के साथ कौन से खर्चे बढ़ सकते हैं, उन्हें भी अकाउंट करके ये विस्तृत प्लान तैयार कर सकता है.
Risk कम करे
गौरतलब है कि, निवेश से लेकर शेयरों की परफॉर्मेंस तक के रिस्क फैक्टर को AI टूल्स आगाह कर सकते हैं जो शायद पहली नजर में किसी इंसान से मिस हो गए हों. यही नहीं, यह संदिग्ध ट्रांजैक्शन को डिटेक्ट कर यूजर को अलर्ट भी कर सकता है.
ख्याल रखने योग्य बातें
AI Tools पहले से उपलब्ध डेटा के आधार पर बाजार के बारे में जानकारी और सलाह देते हैं. इसलिए अगर किसी चीज के बारे में डेटा ही सीमित हो, तो फिर इसका इंपैक्ट राय पर भी पड़ सकता है. कोई भी फैसला करने के पहले अपनी रिसर्च पूरी कर लें और किसी एक्सपर्ट से सलाह लें.
Note: आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) वित्तीय की जिम्मेदारी देने के लिए अपने पर्सनल डिटेल जैसे बैंक अकाउंट की जानकारी वगैरह शेयर करना हो तो सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी साइबर सिक्यॉरिटी के इशू से बचा जा सके.