Share Market Investment: स्टॉक मार्केट में लगाने हैं पैसे? ऐसे करें शुरूआत!

Share Market

How to Start Investment in Share Market: शेयर बाजार को सीखने में जो मजा आता है वो शायद उसे सीख जानें के बाद निवेश और ट्रेडिंग करने में भी नहीं आता. जी हां यह सीखने का सफर सिर्फ रोमांचक होता है, साथ ही यह भविष्य में पैसा बढ़ाने और वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक बेहतरीन जरिया भी है. इतना ही नहीं अगर आप शेयर बाजार इंवेस्टमेंट में महारत हासिल कर लेते हैं, तो यकीन मानिए आपके लिए कई अवसरों के दरवाजे खुल जायेंगे.

अब यहाँ जरूरी यह है कि आप इसकी बुनियादी बातों को समझें, एक्सपर्ट से सीखें और खुद को लगातार अपडेट रखें, ताकि आप आत्मविश्वास के साथ निवेश की इस दुनिया में कदम रख सकें. अब आपको निवेश और शेयर बाजार की पहली सीढ़ी यानी शुरुआत के बारे में बताते हैं,

आखिर क्या हैं Stocks!

Stocks या शेयर किसी कंपनी का एक छोटा सा हिस्सा होते हैं. जी हां जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं, तो आप उस कंपनी के छोटे हिस्से के मालिक बन जाते हैं. इसलिए आपको शेयरहोल्डर कहा जाता है. और इन शेयरों की खरीदारी या बिक्री शेयर बाजार में होती है. इनके दाम कई चीजों पर निर्भर करते हैं, जैसे उस कंपनी का परफॉर्मेंस कैसा है, लोग उस शेयर को कितना खरीदना या बेचना चाहते हैं और देश की आर्थिक हालत कैसी चल रही है.

What is Share Market? शेयर बाजार क्या होता है?

Stock Market यानी शेयर बाजार एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है, जहां स्टॉक्स की खरीदी और बिक्री होती है. भारत में इसके दो प्रमुख एक्सचेंज हैं, BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज). कंपनियां इसमें पब्लिक से पूंजी जुटाने के लिए अपने शेयर इश्यू करती हैं और निवेशक इन शेयरों को खरीदकर रिटर्न कमाने की कोशिश करते हैं.

Share Market Learning Tips

Study से करें Start : शेयर बाजार के बारे में जानना है तो आपको सबसे पहले उससे संबंधित किताबें पढ़ें, आर्टिकल्स और वेबसाइट्स से जानकारी लें. इससे आपको जरूरी बातें बातें समझ में आने लगेंगी.

Market Experts से बातें करें : गौरतलब है कि जो लोग पहले से निवेश कर रहे हैं, उनसे बात करें. उनसे आपको असली अनुभव सीखने को मिलेगा. आप इनसे जुड़े ऑनलाइन फोरम्स से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं.

Share Market Coaching Class : शेयर बाजार से जुड़ी फ्री या पेड क्लासेस में हिस्सा लें. इससे आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की बातें सीख सकते हैं, जैसे टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस.

Experts Advice : आप किसी वित्तीय जानकार से सलाह लें. वो आपको सही तरीका, रिस्क प्रबंधन और पैसे को अलग-अलग जगह लगाने के तरीके बताएंगे.

मार्केट की चाल को समझने की कोशिश करें : पुराने डेटा और अभी क्या चल रहा है, उसे ध्यान से देखें. शेयर के दाम कैसे ऊपर-नीचे होते हैं, ये समझें. कंपनी की ताकत और कमजोरी जानने की कोशिश करें.

रेगुलर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों को ध्यान से पढ़ें : शेयर बाजार से जुड़ी खबरें, रिपोर्ट और लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ते रहें. इससे आपको समय रहते सही फैसले लेने में मदद मिलेगी.

हर अध्याय के बाद खुद को करें चेक : जब भी आप कोई टॉपिक पूरा करें उसके बाद कभी-कभी खुद से सवाल करें कि मुझे क्या आता है?’ और ‘मेरी स्ट्रेटजी काम कर रही है या नहीं?’ मॉक ट्रेडिंग और पोर्टफोलियो चेक करने से आप सुधार कर सकते हैं.

बिना पैसे लगाए प्रैक्टिस करें : ऐसे प्लेटफॉर्म पर प्रैक्टिस करें, जहां आप बिना असली पैसे लगाए ट्रेडिंग कर सकें. इससे आपको एक्सपीरियंस मिलेगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

आखिर में शुरू करें निवेश की शुरुआत : जब आपको थोड़ा अनुभव हो जाए, तब किसी अच्छे ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म से अकाउंट खोलकर निवेश शुरू करें. शुरुआत में जानी-पहचानी और भरोसेमंद कंपनियों या इंडेक्स फंड्स में पैसे लगाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *