Site icon SHABD SANCHI

चेहरे के दाग धब्बों से हैं परेशान ? करें यह उपाय,पाएं चमकदार स्क्रीन

How To Remove Stubborn Spots on Face

How To Remove Stubborn Spots on Face

How To Remove Stubborn Spots on Face: आमतौर पर कहा जाता है की सुंदरता का कोई पैमाना नहीं होता और यह बात 100% सच भी है । स्किन चाहिए श्वेत वर्ण हो या श्याम वर्ण यदि आप का आत्मविश्वास उच्च स्तर का है तो आप हर प्रकार से सुंदर दिखाई देते हैं । परंतु यदि आपके चेहरे पर दाग ,धब्बे या निशान हैं तो यह आपके आत्मविश्वास को कम कर देते है
और आत्मविश्वास की कमी अच्छे से अच्छे सुंदर व्यक्ति के सेल्फ डाउट में डाल सकती है।

How To Remove Stubborn Spots on Face

इन सस्ती Home remedy से हटाएं चेहरे के दाग,धब्बे

जी हां, दाग धब्बों और जिद्दी निशान की वजह से किसी भी व्यक्ति का आत्मविश्वास कम हो जाता है। ऐसे में लोग दाग धब्बे और निशान मिटाने के लिए कई सारे महंगे और केमिकल युक्त बाजारी प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते हैं जिससे दाग, धब्बे तो नहीं जाते परंतु साइड इफेक्ट जरूर होने लगते हैं । ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं चेहरे से दाग धब्बों को हमेशा के लिए मिटाने वाले कुछ ऐसे घरेलू उपाय जो कॉस्ट इफेक्टिव तो है हीं और जिनमे साइड इफेक्ट बिल्कुल भी नहीं है।

चेहरे पर दिखाई देने वाले दाग, धब्बे मिटाने के आसान उपाय

शहद का इस्तेमाल: यदि आप रोजाना अपने स्किन केयर रूटीन में शहद को शामिल करते हैं तो आपकी स्किन से दाग धब्बों का नामोनिशान मिट जाता है। शहद जहां आपकी स्किन के दाग धब्बों को दूर करता है वही आपकी स्क्रीन से झुर्रियां भी हटा देता है।

चंदन पाउडर : चंदन पाउडर औषधीय गुणों से भरपूर होता है । यह आपकी स्किन को ठंडक पहुँचाता है और साथ ही आपकी स्किन से दाग धब्बे कम करता है । आप चंदन पाउडर को उबटन में मिलाकर या गुलाब जल के साथ मिलाकर अपनी स्किन पर लगा सकते हैं जिससे चेहरे के जिद्दी और पुराने दाग धब्बे भी दूर हो जाते हैं।

कोल्ड प्रेस कोकोनट ऑयल : नारियल का तेल स्किन के लिए वरदान माना जाता है। यदि आप रोजाना चेहरे के दाग धब्बों पर कोल्ड प्रेस कोकोनट तेल लगाते हैं तो यह समय के साथ आपकी चेहरे के दाग धब्बे तो दूर करता है वहीं आपकी स्किन को सुंदर भी बनाता है।

बेसन और हल्दी का लेप: बेसन और हल्दी का लेप एक प्राकृतिक उबटन के रूप में काम करता है । इस लेप को रोजाना चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे के दाग धब्बे तो दूर होते ही हैं वही आपकी स्किन की टैनिंग भी समाप्त हो जाती है और स्किन फिर से जवान और हाइड्रेट बन जाती है।

Exit mobile version