How to Protect Face From Sun Damage: इस समय बहुत भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है। चेहरे पर इतनी तेज धूप पड़ती है कि तुरंत ही टैनिंग की समस्या हो जाती है और चेहरे की रंगत भी काफी डाउन हो जाती है। ऐसे में हम आपके लिए इसका नेचुरल सॉल्यूशन लेकर आए हैं। दरअसल, आपके घर में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जिन्हें आप सनस्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं वो क्या है?
ये भी पढ़ें: Flesh Eating Bacteria: आप भी खाते हैं मांस? तो जा सकती है आपकी जान
नारियल का तेल Sun Damage से करेगा आपकी सुरक्षा
नारियल के तेल को अगर देसी सनस्क्रीन कहा जाए तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं। यह स्किन के लिए कितना फायदेमंद है ये तो सभी जानते हैं लेकिन ये एक अच्छा सनस्क्रीन भी है। घर से बाहर निकलते वक्त आप कुछ बूंद नारियल का तेल अपने चहरे पर लगा सकती हैं। यह स्किन को मॉइश्चराइज करके उसे सॉफ्ट और ग्लोइंग रखने में मदद तो करता ही है साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है।
चेहरे को Sun Damage से बचाने के लिए शिया बटर का करें इस्तेमाल
शिया बटर का इस्तेमाल सदियों से स्किन केयर के लिए किया जा रहा है। बड़े–बड़े ब्रैंड्स अपने महंगे–महंगे प्रोडक्ट्स में शिया बटर डालकर बेचते हैं। इसकी ढेरों खूबियों में से एक यह भी है कि आप इसे नेचुरल सनस्क्रीन की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बस घर से निकलने के कुछ देर पहले थोड़े से शिया बटर से अपने चेहरे की मसाज कर लें। यह आपके चेहरे को अंदर से पोषण देने का काम करेगा साथ ही चेहरे को टैनिंग से भी बचाएगा।
ये भी पढ़ें: Heatwave in India: इस तपतपाती गर्मी में किसी वरदान से कम नहीं ये ड्रिंक
एलोवेरा जेल भी है बहुत फायदेमंद
स्किन से जुड़ा हुआ कोई भी मसला हो एलोवेरा जेल तुरंत उसे ठीक कर देता है। अगर आप एक प्योर एलोवेरा जेल का डब्बा लाकर अपने घर रख लेते हैं तो समझिए आधे से ज्यादा प्रोडक्ट्स की आपको जरूरत ही नहीं पड़ेगी। मॉइश्चराइजर, नाइट क्रीम, फेस पैक सब कुछ सिर्फ इसकी मदद से तैयार हो सकता है। आप एलोवेरा जेल को एक उम्दा सनस्क्रीन की तरह भी यूज कर सकती हैं। घर से निकलने के कुछ देर पहले अपने फेस को इससे मसाज कर लें। यह स्किन को Sun Damage से प्रोटेक्ट करता है।
ये भी पढ़ें: क्यों आपको भी है Memory Loss की समस्या? तो अभी फॉलो करें ये जबरदस्त टिप्स