How To Prevent Diabetes : अब 9 रूपये में कण्ट्रोल करें डायबिटीज

How To Prevent Diabetes : डायबिटीज भीतर ही भीतर पूरे शरीर को खोखला कर देती है। ऊपर से महंगी दवाईयां आर्थिक रुप से कमर तोड़ देती है। इस तकलीफ से राहत मिलने वाली है। महंगे दामों पर मिलने वाली ब्लॉकबस्टर दवा एम्पाग्लिफ्लोज़िन वब घरेलू दवा कंपनियां बेहद सस्ते दामों पर बेची जा रहीं हैं। अब तक जिस दवा की कीमत 60 रुपये प्रति टैबलेट थी, वह 11 मार्च से केवल 9 रुपये में मिल रहीं हैं।

भारत में 10.1 करोड़ से अधिक डायबिटीज पीड़ित 

भारत में 10.1 करोड़ से अधिक लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। डायबिटीज पीड़ित लोगों के लिए दवाई खाना रोजाना खाने की तरह जरूरी होता है। ऐसे में अधिकतर लोग अपनी जेब से दवा का खर्च वहन करते हैं। इन लोगों के लिए डायबिटीज की दवाएं खरीदना काफ़ी महंगा पड़ता है। डायबिटीज की दवाई बाजारों में काफी महंगी मिलती है, एक टैबलेट की कीमत ₹60 होती है। ऐसे में दवा की कीमत में यह बड़ी गिरावट मरीजों के लिए राहत लेकर आएगी। आप डायबिटीज पीड़ित मरीजों को ₹9 में ही दवाई मिल जाएगी।

डायबिटीज दवाइयां और होंगी सस्ती 

11 मार्च को जर्मन दवा कंपनी बोहरिंगर इंगेलहाइम का पेटेंट खत्म हो गया। इसके साथ ही भारतीय कंपनियों ने इसे अपने ब्रांड के तहत लॉन्च कर दिया है। इनमें मैनकाइंड फार्मा, टॉरेंट, अल्केम, डॉ रेड्डी और ल्यूपिन जैसी प्रमुख दवा निर्माता कंपनियां शामिल हैं। खास बात यह है कि मैनकाइंड फार्मा इस दवा को इनोवेटर कंपनी की मुकाबले 90 फीसदी कम दाम पर बेचने की तैयारी कर रहे हैं। मधुमेह और इससे जुड़ी अन्य बीमारियों जैसे हृदय रोग और क्रॉनिक किडनी डिजीज के इलाज में इस दवा का उपयोग किया जाता है।

भारतीय कंपनी पेश करेगी ये दवाएं 

विशेषज्ञों के अनुसार, एम्पाग्लिफ्लोज़िन का उपयोग हार्ट फेलियर को रोकने, किडनी की खराबी को धीमा करने के लिए किया जाता है। हालांकि, इसकी ऊंची कीमत के कारण अब तक यह सीमित मरीजों तक ही पहुंच पा रही थी। अब जब भारतीय कंपनियां इसे कम कीमत पर पेश कर रही हैं, तो यह लाखों लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी। रिपोर्ट के अनुसार टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स पहले ही बोहरिंगर इंगेलहाइम की तीन ब्रांडेड एम्पाग्लिफ्लोज़िन दवाओं का अधिग्रहण कर चुकी है।

Also Read : Yoga Beneficial: कितना भी हो व्यस्त बस 5 से 10 मिनट में करें ये पांच योगा, रहेंगे फिट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *