How to Make Healthy Protein Powder: वजन घटाने से लेकर हेल्दी रहने तक, प्रोटीन से भरपूर डाइट लेने की सलाह दी जाती है। प्रोटीन शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद करता है। आजकल जिम जाने वाले लोग प्रोटीन सप्लीमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ते हैं। इसलिए आज हम आपको 100 प्रतिशत शुद्ध देसी प्रोटीन पाउडर के बारे में बता रहे हैं। जिसे खाने के बाद आप दिनभर एक्टिव और एनर्जेटिक फील करेंगे। इससे काफी देर तक भूख नहीं लगती और पेट भरा रहता है।
सत्तू में होता है पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन (Sattu Powder Protein Benefits)
सत्तू में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होता है। अगर सत्तू में छिलके भी हैं तो इससे शरीर को कैल्शियम मिलता है। सत्तू को गांव देहात में लोग ‘सतुआ’ भी कहते हैं। सत्तू में फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीसीयम की अच्छी मात्रा होती है। गर्मी में इसे खासतौर से खाने की सलाह दी जाती है। सत्तू को शुद्ध एनर्जी ड्रिंक माना जाता है। अगर आप 100 ग्राम सत्तू का सेवन करते हैं, तो इससे शरीर को 20.6 % प्रोटीन मिलता है।
ये भी पढ़ें: What is Bird Flu : क्या दूध पीने से हो सकते हैं H5N2 बर्ड फ्लू के शिकार, जानिए
सत्तू कैसे बनता है? (How to Make Sattu Powder)
सत्तू को बिहार और उत्तरप्रदेश में बड़े चाव के साथ खाया जाता है। हालांकि अब ज्यादातर लोग सत्तू खाने और इसके बारे में जानने लगे हैं। कुछ लोग सिर्फ भुने चने का ही सत्तू खाते हैं तो कुछ लोग जौ और चने का सत्तू खाना पसंद करते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स गर्मी में जौ और चने के सत्तू को पानी में घोलकर पीने की सलाह देते हैं। यानि सत्तू को हमेशा पतला करके ही पिएं। आप इसे मीठा या नमकीन किसी भी तरह पी सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आपके बाल भी हैं सफेद? Hibiscus Hair Mask पल में दूर करेगा ये समस्या
सत्तू पीने के फायदे (Benifits Of Sattu Powder)
- गर्मी में सत्तू लू से बचाता है और पेट को ठंडा रखता है।
- डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद करता है।
- सत्तू चने से बनता है तो ये बाल और त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है।
- सत्तू में आयरन होता है जिससे बाल स्वस्थ और मजबूत बनते हैं।
- प्रटीन, विटामिन और मिनरल की कमी होने पर सत्तू जरूर पीना चाहिए।
- वजन घटाने और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में भी सत्तू मददगार साबित होता है।