अक्सर देखा जाता है की खराब cibil और credit score की वजह से ना तो आपको Credit cards और Loan Approve हो पाते ऐसे में आपको अपनी स्टूडेंट लाइफ से ही अपने क्रेडिट स्कोर पर ध्यान देना चाहिए और इसे हमेशा मजबूत बनाना चाहिए ताकि मुश्किल वक़्त में आपको कहीं से सहायता मिल सके.
क्या है Financial Literacy क्यों है जरूरी?
वित्तीय साक्षरता यानी Financial Literacy आज के जीवन में उसी तरह जरूरी है जैसे समय साक्षरता ऐसे में Student life में फाइनेंशियल लिटरेसी जितनी जल्दी समझ ली जाए, उतना ही भविष्य के लिए बेहतर होता है. लोगों के दिमाग में यह रहता है की student life में credit score का क्या ही करना हैं क्रेडिट स्कोर की जरूरत तो जॉब लगने के बाद जब Credit Card या किसी तरह का लोन लेना होगा तब ही पड़ेगी, लेकिन यह अधूरा सच है जी हां आपको अभी से स्मार्ट फैसले लेने चाहिए, ताकि आगे आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
Best Credit score
गौर करने वाली बात है की अगर आपका अच्छा Credit score होगा तो आपको कम रेट के ब्याज पर भी लोन आसान होगा और नए क्रेडिट कार्ड लेते समय बहुत मददगार साबित हो सकता है. ऐसे में यह जानना भी जरूरी है की बेहतर credit score क्या है तो आपको बताएं 750 से ऊपर के Credit score को सबसे अच्छा माना गया है तो अगर आप भी अपना credit score अच्छा करना चाहते है तो 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर बनाइए.
How to improve your credit score
आप अगर स्टूडेंट हैं तब भी आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए ऐसे में हम आज आपको बताएंगे की आखिर कैसे आप अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर बना सकते है.
Credit Card से शुरू करें
आजकल बहुत से क्रेडिट कार्ड मिल जायेंगे जो आपसे Income proof नहीं मांगते हैं हालांकि आपका credit score खराब ना हो ऐसे में आप इस क्रेडिट कार्ड को लें और इसके bills टाइम से भुगतान करते जाएं इससे होगा यह की आपकी credit report अच्छी होती जाएगी और credit score भी आपका बढ़ जायेगा. हालांकि कुछ कार्ड ऐसे भी होते हैं जो कि FD के बराबरी में जारी होते हैं, आप इनका भी प्रयोग करके क्रेडिट प्रोफाइल सही कर सकते हैं.
Timely Payment से बढ़ेगा Credit score
सबसे अहम बात आपको बताने जा रहे हैं, जी हाँ Timely payment ऐसा शब्द है जो किसी की भी क्रेडिट रिपोर्ट अच्छी कर दे, इसे ऐसे समझिए जैसे आप किसी सगे संबंधी से ही कुछ पैसे उधार लिए हैं और जो समय आपने उस पैसे को वापस देने का दिया है अगर उसी समय आप उस पैसे को लौटा देते हैं तो उस इंसान के नज़र में आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हो जायेंगे दोबारा जरूरत पड़ने में भी आपकी मदद कर देंगे लेकिन आपने उस पैसे को दिए समय से बार बार टाल रहे हैं ऐसे में आपकी छवि खराब हो जाएगी और दोबारा आपको वो पैसे नहीं देंगे यही काम आपको आपके सारे bills payment timely करने हैं, इससे आप का credit score बेहतर हो जायेगा. पेमेंट हिस्ट्री जो कुल स्कोर का लगभग 35% बनाता है. इसलिए स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत जरूरी है कि वे सभी भुगतान टाइम पर करें.
कम Credit Limit का करें इस्तेमाल
जी हां यह भी एक महत्वपूर्ण बिंदु है आपको अपने क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल कम करना है क्योंकि, एक्सपर्ट का मानना है कि इसे 30% से कम रखना चाहिए, जिससे आपका क्रेडिट अच्छा बना रहता है. इसे उदाहरण के जरिए समझते हैं मान लो आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 30,000 रुपये है, तो आपको कोशिश करना है की आप अपने बिलिंग साइकिल में 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च न करें. ज्यादा क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल यह संकेत दे सकता है कि आप वित्तीय संकट में हैं, भले ही आप टाइम पर पेमेंट कर रहे हों. ऐसे में यह भी ध्यान रखने योग्य बात है.
Education Loan लें और Credit Report चेक करते रहें
स्टूडेंट्स को चाहिए की वो अपने लिए Education loan लें और उसको समय से चुकाएँ साथ ही आपको अपनी फाइनेंशियल एक्टिविटी बढ़ानी चाहिए और क्रेडिट रिपोर्ट रेगुलर रूप से चेक करनी चाहिए. अक्सर गलत जानकारी जैसे नाम, अकाउंट नंबर, बिना अनुमति के क्रेडिट चेक, आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकता है.
इन Credit Rating agency से करें Check
आपको कभी कभी फ्री में प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों जैसे CIBIL, CRIF High Mark, और Equifax से क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं. किसी भी गलती को तुरंत रिपोर्ट करें, ताकि आपकी क्रेडिट प्रोफाइल सही तरीके से दिखे. और अपनी बेहतर क्रेडिट रिपोर्ट बनाएं और वित्तीय लाभ उठाएं.