How to Hide DP in WhatsApp: मौजूदासमय में व्हाट्सऐप पर एक से बढ़कर एक फीचर मौजूद है। पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के प्राइवेसी का खासा ध्यान रखता है। प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप कई सारे काम के फीचर्स पहले ही रिलीज कर चुका है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे काम के फीचर के बारे में बात करने वाले हैं, जो आपकी प्राइवेसी के हिसाब से काफी कारगर साबित होने वाला है।
ये भी पढ़ें: TV JUPITOR 110: बाजार में चढ़ा इस स्कूटर को खरीदने का बुखार, शोरूम हुए खाली!
कैसे हाइड करें अपनी DP?
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप को ओपन कर लें।
- व्हाट्सऐप ओपन करने के बाद स्क्रीन के ऊपर दाई ओर थ्री डॉट्स पर टैप करें और ‘सेटिंग्स’ वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- सेटिंग्स में जाने के बाद ‘प्राइवेसी’ ऑप्शन पर टैप करें.
- प्राइवेसी सेटिंग्स में ‘प्रोफाइल फोटो’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ‘प्रोफाइल फोटो’ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे।
- ‘एवरीवन’, ‘माइ कॉन्टैक्ट्स’और तीसरा‘माइ कॉन्टैक्ट्स इक्सेप्ट’।
- आपको तीसरे वाले ऑप्शन माइ कॉन्टैक्ट्स इक्सेप्ट को सेलेक्ट करना है।
- अब आप उन कॉन्टैक्ट्स को चुन सकते हैं, जिनसे आप अपनी डीपी हाइड करना चाहते हैं।
- उन सभी कॉन्टैक्ट्स पर टिक करें और ऊपर दाहिने कोने में टिक मार्क पर टैप करें।
- कॉन्टैक्ट्स का चयन करने के बाद आपकी सेटिंग्स अपने आप सेव हो जायेगी।
- सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट आपकी डीपी नहीं देख पायेंगे।