How Indians Can Get Finland Citizenship: फिनलैंड दुनिया का सबसे खूबसूरत देश है, वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में फिनलैंड को पहला स्थान मिला है इसी के साथ फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश (Happiest County In The World 2025) है. World Happiness Index में Finland लगातार 8वीं बार दुनिया का खुशहाल देश साबित हुआ है. ऐसे में यह सवाल तो लाजमी है कि फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश क्यों है (Why Is Finland Happiest Country In The World ?)
इसका जवाब आपको इस लिंक को क्लिक करने में मिल जाएगा फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश क्यों है (Why Is Finland Happiest Country In The World ?) ये आर्टिकल जरूर पढ़ें
अब अपन अपने टॉपिक में लौटते हैं ”फिनलैंड की नागरिता कैसे मिलेगी’ (How To Apply For Finland Citizenship)और उससे भी ज़रूरी भारतीयों को फिनलैंड की नागरिता कैसे मिलेगी (How will Indians get citizenship of Finland?). अच्छा भारतीय से याद आया, वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत की रैंक जानने के लिए आप नीचे दिए लिंक में क्लिक करके ये वाला भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं
वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत की रैंक
फिनलैंड की नागरिता कैसे मिलेगी
Who To Apply For Citizenship Of Finland: फिनलैंड में किसी विदेशी नागरिक को नागरिकता देने के नियम काफी कड़े हैं लेकिन अमेरिका जैसे कठोर नहीं हैं.
Finnish Citizenship Process
- उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए
- आपको फिनलैंड में नौकरी करते या पढाई करते 8 साल पूरे होने चाहिए, आप यहां वैध तरीके से जाएं, नौकरी करें या पढाई करें, 8 साल तक रहें तब आप फिनलैंड की नागरिता के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आपको फिनिश या स्वीडिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए, इसके लिए YKL टेस्ट को पास करना पड़ता है
- आपका अपने देश में या फिनलैंड में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
- आपके ऊपर कोई लोन नहीं होना चाहिए
किसी भारतीय को फिनलैंड की नागरिता कैसे मिलेगी
How Indians Can Get Finland Citizenship: बाकी देशों और भारतीयों के लिए फिनलैंड का नागरिता कानून बराबर है.
- आपको 8 साल यहां नौकरी करते या पढाई या फिर कारोबार करते गुजारने होंगे
- आपको YKL टेस्ट ले लेवल 3 तक का ज्ञान होना चाहिए
- आपको अपनी आय का प्रमाण देना पड़ेगा, फ़िनलैंड में मिनिमम इनकम 90 हजार से एक लाख रुपए है.
- आपके ऊपर कोई बकाया कर्ज, बकाया बिल या चालान नहीं होना चाहिए
फिनलैंड की नागरिता के लिए कैसे अप्लाई करें
Finland Citizenship Process: अगर आप ऊपर बताए नियम व शर्तों को पूरी करते हैं तो आपके लिए फिनलैंड की नागरिता पाने की राह आसान हो जाती है
आपको Enter Finland वेबसाइट पर जाना है, यहां फॉर्म भरना है, जरूरी दस्तावेज देने हैं, फिनलैंड की नागरिता के लिए आवेदन फीस (Application fees for Finnish citizenship) जो करीब 50 हजार रुपए है वो जमा करना है. इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी, इमिग्रेशन ऑफिस में अपनी पहचान साबित करनी होगी और इसके बाद करीब 6 से 14 महीने में फिनलैंड की सरकार इसकी ऑनलाइन घोषणा करेगी।
क्या फिनलैंड के नागरिक से शादी करने पर फिनलैंड की नागरिता मिलती है
Can you get a Finnish citizenship by marrying a Finnish citizen: बिलकुल मिलती है. अगर आप किसी फिनलैंड के नागरिक से शादी कर लेते हैं तो आपको कम से कम 3 साल तक शादी निभानी पड़ेगी, वहीं रहना पड़ेगा। इसके अलावा नियम व शर्तें ऊपर बताई जानकारी के अनुसार ही हैं.
फिनलैंड का वीजा कैसे मिलेगा
How To Get Finland Visa: अगर आप यहां नागरिता लेने के लिए Visa लेना चाहते हैं तो नीचे दिए टिप्स को फॉलो करें
Finland Work Visa/Finland Work Permit: फिनलैंड में IT, हेल्थ केयर, इंजीनियर्स या कंस्ट्रक्शन जैसे सेक्टर्स में भारतीयों के लिए पर्याप्त मौके हैं. आपको फिनलैंड में नौकरी करने के लिए Visa मिल सकता है. नौकरी आप ऑनलाइन खोज सकते हैं. (Jobs In Finland For Indians)
Finland Student Visa /Finland Student Permit: आप पढाई करने के लिए फिनलैंड जा सकते हैं, यहां University of Helsinki और Alto University जैसे प्रसिद्द संसथान हैं जहां की सालाना फीस 7 से 15 लाख रुपए है. आप पढाई करें, फिर नौकरी करें। यहां से पढाई करने के बाद आपको 2 साल के लिए Finland Job Search Permit मिल जाता है.