Gold Loan: एक बात बड़ी सामान्य है कि पैसों की जरूरत कभी भी किसी को भी पड़ सकती है. ऐसे में कई लोग अपना इमरजेंसी फंड इस्तेमाल करते हैं लेकिन जिन लोगों के पास इमरजेंसी फंड नहीं होता है. ऐसे में लोगों के पास लोन लेने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता है.
कुछ लोग अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेते हैं, तो कुछ लोग अपने गोल्ड के बदले गोल्ड लोन लेते हैं. हालांकि आपको एक बात और बताएं कि यदि आपके पास इमर्जेंसी फंड है तब भी आपको इन लोन के तरीकों के बारे में जानना चाहिए. क्योंकि कभी इमर्जेंसी फंड भी कम पड़ जाए तो यहाँ से ले सकते हैं लोन….
गोल्ड लोन कैसे मिलता है??
गौरतलब है कि इसमें आपको बैंक को अपना गोल्ड देना होता है. और उसके बदले में बैंक आपको लोन देता है. लोन की राशि कितनी होगी, यह आपके गोल्ड की कीमत पर निर्भर करती है. लोन की पेमेंट करने के बाद आप बैंक से अपना गोल्ड वापस ले सकते हैं. अगर आप भी आने वाले दिनों में बैंक से गोल्ड लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले आपको गोल्ड लोन की पेमेंट करने के अलग अलग तरीकों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. चलिए बताते हैं….
EMI के जरिए गोल्ड लोन की पेमेंट
अब सबसे अहम बात आती है गोल्ड लोन की पेमेंट करने की तो आप यह ईएमआई के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं. जिसमें आप हर महीने ईएमआई के जरिए अपने लोन की पेमेंट करते हैं. इसमें ब्याज और मूल राशि दोनों शामिल होते हैं. यह तरीका आमतौर पर नौकरी करने वाले लोगों के लिए अच्छा होता है या फिर जिन लोगों की नियमित आय हो.
बुलेट रीपेमेंट
बुलेट रीपेमेंट में आप गोल्ड लोन की पेमेंट एक साथ करते हैं यानी लोन लेने के बाद आपको एक निश्चित समय तक कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है. लोन की अवधि खत्म होने के बाद आपको लोन की राशि ब्याज सहित एक साथ चुकानी होती है. इसके अलावा आप चाहे तो केवल ब्याज भी भर सकते हैं और मूल राशि लोन की अवधि के बाद एक साथ पे कर सकते हैं. पेमेंट का यह तरीका उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है, जिनके पास इकट्ठा पैसा आना हो.
ओवरड्राफ्ट गोल्ड लोन पेमेंट
Gold Loan में ओवरड्राफ्ट पेमेंट काफी अलग तरीका है. इसमें आप एक तय लिमिट में ही पैसा ले सकते हैं और आप जितना पैसा निकालेंगे आपको केवल उसी राशि पर ब्याज देना होगा. इस राशि और ब्याज का भुगतान आप अपनी मर्जी से किसी भी तरह से कर सकते हैं. यह तरीका उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनकी आय स्थिर नहीं है. ऐसे में ये लोग केवल उतना ही पैसा निकालेंगे, जितनी उनको जरूरत हो.
