Elon Musk की कंपनी X.com ने Revenue Sharing Programme शुरू कर दिया है, जिससे कंटेंट क्रिएटर्स अब Twitter से पैसा कमा सकते हैं.
How To Earn Money From X.com: दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने Twitter का नाम बदलकर X.com कर दिया है. मजेदार बात ये है कि अब यूजर X.com में कंटेंट अपलोड करके पैसा कमा सकता है. X ने अपना Revenue Sharing Programme शुरू कर दिया है. अगर आपको भी Twitter से पैसा कामना है तो कुछ पॉलिसीज को फॉलो करना पड़ेगा।
हाल ही में X ने पोस्ट कर कहा है कि X.com ने अपना रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम शुरू कर दिया है. यूजर मोनेटाइजेशन को ऑन करके अपनी पोस्टिंग या कंटेंट के बदले पैसा कमा सकता है. X.com का मानना है कि क्रिएटर अपने कंटेंट को बनाने में बहुत मेहनत करता है और इस मेहनत ने बदले उसे पैसा मिलना चाहिए, ताकि उन्हें और अच्छा काम करने के लिए मोटिवेशन मिलता रहे.
X.com से पैसा कैसे कमाएं
दुनिया का कोई भी कंटेंट राइटर X से अनलिमिटेड पैसा कमा सकता है. इसके लिए आपको अपने X Account में कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने होंगे.
सबसे पहले आपको सेटिंग में Monetization वाले ऑप्शन में जाना होगा, यहीं आपको इसका पता चल जाएगा कि आप X की गाइडलाइन के हिसाब से मोनेटाइजेशन के लिए एलिजबल हैं या नहीं.
आपको X Blue या फिर वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन की मेंबरशिप लेनी होगी।
आपके अकाउंट में पिछले तीन महीने में हर पोस्ट पर कम से कम 5 मिलियन इंप्रेशन होने चाहिए।
क्रिएटर मॉनेटाइजेशन स्टैंडर्ड्स के लिए ह्यूमन रिव्यू पास करना होगा।
अकाउंट में कम से कम 500 फॉलोवर्स होने चाहिए।
सबसे बढ़िया बात ये है कि जब आपका अकाउंट मोनेटाइज हो जाएगा तो ट्विटर अगले 12 महीने तक आपकी होने वाली कमाई से एक रुपए भी कमीशन नहीं लेगा. तो सोचिये मत अकाउंट बनाइये और पैसा कमाना शुरू करिये।