Credit Card आमतौर पर लोग अपने रोजमर्रा की जरूरतों वाली चीजों को खरीदने शॉपिंग करने और बाहर खाने पीने वाली जगहों पर या बिल पेमेंट्स करने में करते हैं. साथ ही कई लोग क्रेडिट कार्ड को लेकर भ्रांतियां भी बना लेते हैं कि यह कर्ज करा देता है एक्स्ट्रा खर्च कराता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आपका क्रेडिट कार्ड आपको कमाई भी करा कर देगा, अगर नहीं तो आज आप यह सोचने पर मजबूर हो जायेंगे.
Credit Card कैसे काम करते हैं
दरअसल क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपको एक तरीके से 30 से 45 दिनों के बीच का Interest Free Loan देती हैं. जी हाँ क्रेडिट कार्ड का मूल काम यही है. मसलन आप आज कुछ खरीदारी क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो अगले 30 से 45 दिनों बाद तक आप उसका भुगतान कर सकते हैं. यह भी जानना जरूरी है की बिल डेट से बिल ड्यू डेट के बीच ही आपको इसका भुगतान करना होगा अन्यथा क्रेडिट कार्ड ब्याज भी लेगा.
आखिर मुफ़्त में बैंक क्यों देते हैं Credit Card
हर किसी के जेहन में आने वाला सबसे बड़ा सवाल यह है की आखिर बैंक क्रेडिट कार्ड क्यों बांटते फिर रहे हैं जब इन्हें कुछ मिलता ही नहीं है तो आपको बताएं इनकी बहुत कमाई होती है दरअसल जब आप शॉपिंग करते हैं तो मर्चेंट से कुछ प्रतिशत का कमीशन मिलता है इतना ही नहीं अगर आप समय पर बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो भारी भरकम ब्याज भी लेते हैं. साथ ही साथ आपको बता दें की अगर आप अपने बिल को EMI में Convert करना चाहते हैं तो उसमे भी ब्याज लेता है.
Credit Card से कमाई
अब आपको सबसे अहम बात बताते हैं की आखिर आप क्रेडिट कार्ड से कैसे कमाई कर सकते हैं तो आप इसका उपयोग करके आसानी से कमाई कर सकते हैं जी हां जब आपकी सैलरी आए आप उसे 45 दिनों वाली FD की स्कीम पर लगा दें और सारे खर्चे क्रेडिट कार्ड से करें मसलन आप राशन की खरीदारी, मोबाइल, TV, अन्य रिचार्ज के साथ साथ अब आप अपने मकान का किराया भी इसके जरिए भर सकते हैं और जब इसका बिल पेमेंट का टाइम आयेगा तो आप FD में लगे पैसे से इसका पेमेंट कर दें और ब्याज को अपना मुनाफा मान लें.
No Cost EMI से भी कमा सकते हैं
मान लीजिये आप कोई सामान No Cost EMI Option पर खरीद रहे हैं, और उसकी कीमत 1 लाख रुपये है आपके पास पैसे होते हुए भी आप क्रेडिट कार्ड के जरिए ले रहे हैं और आप अपने पैसे को सुरक्षित निवेश FD में कर देते हैं तो आप इसके जरिए भी कमा सकते हैं. No Cost EMI का मतलब है आपको इसके लिए EMI Option भी मिल जायेगा और कोई ब्याज भी नहीं चुकानी होगी.
Cashback और Reward Points से भी होगी कमाई
एक और तरीका बताते हैं जी हां Cashback और Reward points इसके जरिए भी कुछ कमाई की जा सकती है जैसा की हमने पहले बताया की आपके पास पैसे हैं फिर भी आपने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके FD से पैसे कमाए तो जब भी आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करेंगे बहुत सी जगहों पर आपको कैशबैक भी मिलेगा तो कई जगह रिवार्ड पॉइंट्स ऐसे में आप इन्हें रिडीम करके पैसे कमा सकते हैं.