Site icon SHABD SANCHI

ट्रेन की वेटिंग टिकट को कंफर्म करने का तरीका जान लो!

How to Confirm Waiting Ticket

How to Confirm Waiting Ticket

What To Do If Train Ticket Is Not Confirmed: दिवाली पर घर जाना है लेकिन ट्रेन की टिकट वेटिंग चल रही है. है तो बड़ी समस्या! लेकिन हर समस्या का तोड़ होता है मेरे दोस्त।

How To Confirm Waiting Train Ticket: त्यौहार के मौसम में ट्रेन का कन्फर्म टिकट मिलना उतना ही मुश्किल होता है जितना ऑफिस टाइम में दिल्ली मेट्रो में जेंट्स को सीट, लेकिन ये दोनों ही मिल जाएं तो इतना मीठा आनंद मिलता है कि सब्र का फल भी फीका पड़ जाए। हां-हां ये सुनने में किसी सपने जैसा लगता है लेकिन अब ये सच्चाई बन चुका है. दिल्ली मेट्रो का तो पता नहीं लेकिन इंडियन रेलवेज में कन्फर्म सीट का बंदोबस्त हो जाएगा। कैसे? आगे जानते हैं.

ट्रेन की वेटिंग टिकट को कन्फर्म कैसे करें

त्यौहार के मौसम में अगर आपको कन्फर्म टिकट चाहिए तो रेलवे की VIKALP योजना आपके काम आएगी। VIKALP कोई नई योजना नहीं है पहले इसका नाम ATAS हुआ करता था. इस योजना के तहत आप यात्रा से 120 दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं और एक साथ 7 ट्रेनों के अंदर टिकट बुक करने का ऑप्शन मिल जाता है. हालांकि VIKALP योजना में कन्फर्म टिकट मिल ही जाएगा ये ट्रेन में सीट अवेलिबिलिटी पर निर्भर है लेकिन इस ऑप्शन से कन्फर्म सीट मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं.

प्रोसेस यहां है

Exit mobile version