How to Choose Health Insurance Plan: आज की रोजमर्रा की जिंदगी में हेल्थ पॉलिसी लेना बेहद ही जरूरी हो गया है, ना जानें कब किसे कौन सी बीमारी आ जाए, ऐसे में अगर आप भी अपना Health Insurance policy कराना चाहते हैं या कराने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ सावधानी रखने की जरूरत है, ताकि आपकी पॉलिसी लेने के बाद आपके क्लेम रिजेक्ट ना हों, जी हां आज आपको कुछ ऐसी ही बातें बताएंगे जिन्हें जेहन में रखकर ही अपना Health Insurance कराना है.
आखिर क्यों होता है Claim Reject?
अगर आपका Health Insurance policy भी हो और उसके बाद आपकी बीमारी के समय क्लेम भी ना हो तो आप क्या करेंगे, लाज़मी है की आप परेशान हो जायेंगे Tension में आ जाएंगे क्योंकि आपने इसी मदद के लिए पैसे चुकाएं हैं, और आपको जरूरत में मदद नहीं मिल रही हो तो परेशान होना एकदम जायज है.
अब इसके पीछे की वजहें क्या हैं ये बताएं तो सबसे बड़ी वजह तो यह है कि, आप जब भी Policy लेते हैं तो अपनी बीमारी छुपा लेते हैं. और बाद में आपको Claim करते वक़्त Health Insurance Companies Claim देने से मना कर देती है. कई बार Pre Diseases का कुछ Waiting Period होता है, तो यह भी एक वजह हो सकती है साथ ही आप जब भी प्लान लें तो पॉलिसी को अच्छे से पढ़ और समझ लें ताकि कोई भी कंफ्यूजन ना रहे.
Documents Proper ना देना और बिना सूचना के इलाज
Claim Reject होने का एक बड़ा कारण यह भी है की आपके कागजातों की कमी होती है पूरी तरह से कागज प्रस्तुत नहीं कर पातें साथ ही कई बार इलाज शुरू होने के पहले बीमा कंपनी को सूचित ना करना भी कारण हो जाता है.
सस्ता के चक्कर में गलत Policy का चयन
कई बार थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में आदमी गलत पॉलिसी का चुनाव कर लेता है साथ ही आपको बताएं जिस पॉलिसी को आपने चुना होता है कई बार उसमे बहुत सी बीमारियां कवर ही नहीं होती हैं ऐसे में आपको एक अच्छे Policy का चयन करके ही अपना Health Insurance कराना है ताकि भविष्य में आसानी से आपके Claim हो जाएं.
गलत चुनाव से कैसे बचें?
आपको सबसे पहले तो उस Insurance Policy की Company को अच्छे से समझना होगा साथ ही यह भी देखना होगा की आखिर उसने कितने प्रतिशत Claim Settle किए हैं इसलिए हमेशा Claim Settlement Ratio जानना बेहद जरूरी होता है. हमेशा बड़ी कंपनी का ही चुनाव करें पैसे थोड़े ज्यादा लगें तो लग जाने दें साथ ही शुरुआत में ही सारे कंफ्यूजन को दूर करके ही कोई Plan लें. बस यही छोटी छोटी गलतियां ही करने से आपको बचना होगा.