MP SET RESULT 2023: MP SET के तीन विषयों के रिजल्ट हुए आउट! जाने कटऑफ

MP SET RESULT 2023: MP SET के परीक्षार्थिओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आज 24 नवंबर 2023 को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पात्रता परीक्षा के तीन विषयों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिसमें इतिहास, हिंदी और परफॉरमेंस आर्ट शामिल है. बाकि के 22 सब्जेक्ट के रिजल्ट बहुत जल्द ही जारी कर दिए जायेंगे। बता दें कि इससे पूर्व आयोग द्वारा मैथमेटिकल साइंस, संस्कृत, फिजिकल एजुकेशन, कॉमर्स, होमसाइंस, और लाइब्रेरी एंड इन्फ़ोर्मतिओज साइंस के परिणाम जारी कर दिए गए थे. उम्मीदवार मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.

MP SET RESULT 2023 CUTOFF

  1. हिंदी विषय
  • General Category: महिला और पुरुष कटऑफ 192
  • OBC Category: महिला और पुरुष कटऑफ 182
  • SC Category: महिला कटऑफ 162 और पुरुष कटऑफ 168
  • ST Category: महिला और पुरुष कटऑफ 152
  • EWS Category: महिला और पुरुष कटऑफ 182

2. इतिहास विषय

  • General Category: महिला और पुरुष कटऑफ 194
  • OBC Category: महिला कटऑफ 180 और पुरुष कटऑफ 186
  • SC Category: महिला कटऑफ 162 और पुरुष कटऑफ 168
  • ST Category: महिला और पुरुष कटऑफ 152
  • EWS Category: महिला और पुरुष कटऑफ 182

3. संस्कृत विषय

  • General Category: महिला और पुरुष कटऑफ 194

How To Check Result Of MP SET 2023?

  • सबसे पहले उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर जाए.
  • इसके बाद होमपेज पर नज़र आ रहे रिजल्ट लिंक को क्लिक करे.
  • इसके बाद रिजल्ट्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे।
  • भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट निकाल लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *