Site icon SHABD SANCHI

आपके Android Phone में भी बार-बार आते हैं विज्ञापन? तो जानें इसे कैसे करें ब्लॉक

Android Phone

Android Phone

Block ads on Chrome Android: जब भी हम फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो फोन पर बार-बार आने वाले विज्ञापन काफी परेशान करते हैं। खासतौर पर यह विज्ञापन तब बहुत परेशान करते हैं, जब आप कोई बहुत जरूरी काम कर रहे होते हैं। ऐसे में ये विज्ञापन देख Android Users को बहुत गुस्सा आता है, लेकिन समझ नहीं आता कि इस विज्ञापन को बंद कैसे किया जाए। लेकिन आज हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं। आइए बताते हैं।

Android Phone

Android Phone में क्यों आते हैं इतने विज्ञापन?

दरअसल, ये सभी विज्ञापन हमारे द्वारा सर्च इंजन पर खोजी गई चीजों पर आधारित होते हैं। गूगल हमारे सर्च करने के नेचर को देखता है और हमें इससे जुड़े ऐड दिखाता है। मान लीजिए आपने अपने फोन में किसी बैग के बारे में सर्च किया है, तो थोड़ी देर बाद आपको इससे जुड़े नए-नए बैग के ऐड दिखने लगेगी। लेकिन कई बार यूजर्स इन ऐड से परेशान हो जाता है। ऐसे में आप अपने फोन में एक सेटिंग कर इन ऐड को रोक सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Jio और Airtel ने अपने सभी प्लान्स की कीमतों में किया इजाफा, सस्ते में रिचार्ज करना है तो अपनाएं ये तरीका

Android Phone में गूगल ऐड को कैसे ब्लॉग करें?

ये भी पढ़ें; Launched For The First Time In India! Lenovo Yoga Pro 7i Price and Specifications

Exit mobile version