UP Police में निकली भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने भर्ती के लिए एक अधिसूचना (UP Police Recruitment 2023 Notification) प्रकाशित किया है. जिसके तहत कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों के कुल 985 पद पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए भर्ती (UP Police Bharti 2023) निकली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है. इच्छुक इसकी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

UP Police भर्ती 2023 पदों का विवरण

  • 930 पदों में से अनारक्षित के 381 और ईडब्लूएस के 91 पदों पर भर्ती की जाएंगी।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग में 249 और अनुसूचित जाति के तहत 193 खाली पदों पर बी हारती की जाएगी।
  • अनुसूचित जनजाति के लिए 16 पद निर्धारित किए गए हैं।

UP Police भर्ती 2023 शैक्षणिक योग्यता

Education Qualification: शैक्षणिक योग्यता के तौर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही ओ लेवल और कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा होल्डर भी आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: https://shabdsanchi.com/how-to-apply-for-bhu-recruitment-twenty-twenty-three/

UP Police भर्ती 2023 आयु सीमा एवं आवेदन फीस

Age Limit: आयु सिमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती पाने हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।जिसका मतलब है कि उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1995 और 1 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए। हालांकि, ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

Application Fees: 400 रूपए

UP Police भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया और वेतनमान

Selection Process: उम्मीदवार का चयन रिटेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

Exam Pattern :

  • उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 100 अंक मिलेंगे।
  • परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे होगी।
  • स्किल टेस्ट में कंप्यूटर पर डेटा एंट्री, डॉक्यूमेंटेशन और अन्य कार्यों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा।

Salary: चयनित उम्मीदवारों को 26,200 – 92,300 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

How to apply for UP Police Recruitment 2023?

  • सबसे पहले उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाए.
  • वहां जाकर व्हाट्स न्यू लिंक मिलेगा। यहाँ जाकर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • भर्ती के लिए मांगे गए आवश्यक दस्तावेज सबमिट करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट निकाल लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *