Site icon SHABD SANCHI

Why Platinum Become Cheaper Than Gold: कभी गोल्ड से ज्यादा महंगा बिकने वाला प्लैटिनम आज इतना सस्ता क्यों?

How Platinum Become Cheaper Than Gold: एक समय था जब प्लैटिनम, गोल्ड (Platinum Vs Gold)से कहीं ज्यादा महंगा बिकता था, सिनेमाहॉल में तो आज भी प्लैटिनम की सीटें गोल्ड से महंगी होती हैं. लेकिन आज स्थिति उलट गई है। दिसंबर 2025 में गोल्ड की कीमत (Gold Price Today) करीब $4300 प्रति औंस के आसपास है, जबकि प्लैटिनम (Platinum Price Today) की कीमत $1500-1900 प्रति औंस के बीच घूम रही है। (Gold Platinum Price December 2025) प्लैटिनम गोल्ड से 2-3 गुना सस्ता हो गया है। (Why Platinum Is Cheaper Than Gold) ये बदलाव निवेशकों को हैरान कर रहा है, क्योंकि प्लैटिनम दुर्लभ धातु है और इंडस्ट्रियल यूज में गोल्ड से आगे। लेकिन क्यों प्लैटिनम की वैल्यू गोल्ड जितनी तेजी से नहीं बढ़ी? और क्या भविष्य में ये फिर गोल्ड से महंगा हो सकता है? आइए, पूरी कहानी समझें। (Platinum vs Gold Historical Prices)

कब तक प्लैटिनम गोल्ड से महंगा था?

Platinum Vs Gold Price History: प्लैटिनम सदियों से गोल्ड से महंगा रहा। 1800 से 2000 के दशक तक प्लैटिनम की कीमत गोल्ड से ऊपर थी, क्योंकि ये दुर्लभ है (गोल्ड से 30 गुना कम मिलता है) और इंडस्ट्रियल डिमांड ज्यादा थी। (Platinum Rarity vs Gold) 2008 में प्लैटिनम का पीक $2180 प्रति औंस था, जबकि गोल्ड $1000 से कम। (Platinum Peak Price 2008) लेकिन 2008 फाइनेंशियल क्राइसिस ने सब बदल दिया प्लैटिनम की कीमत आधी हो गई, क्योंकि ऑटो इंडस्ट्री (कैटेलिटिक कन्वर्टर्स में 40% यूज) ठप हो गई। (Financial Crisis Impact Platinum) तब से गोल्ड सेफ हेवन बना रहा, जबकि प्लैटिनम इंडस्ट्रियल डिमांड पर निर्भर रहा। 2015 से गोल्ड प्लैटिनम से महंगा हो गया, और ये ट्रेंड जारी है।

प्लैटिनम की वैल्यू गोल्ड जितनी क्यों नहीं रही?

Why Platinum Lagged Behind Gold:

क्या प्लैटिनम कभी गोल्ड जितना महंगा होगा?

Platinum Price Forecast: प्लैटिनम की कीमत स्थिर नहीं रहेगी। एक्सपर्ट्स के अनुसार:

Exit mobile version