वित्त मंत्री का बना ‘हलवा’ बजट के लिए कितना होगा ‘मीठा’?

इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

2024-25 का केंद्रीय बजट (BUDGET) 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। बजट संबंधी दस्तावेजों की छपाई शुरू होने के साथ ही आज शाम (16 जुलाई) पारंपरिक हलवा समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित केंद्रीय वित्त मंत्रालय में हुआ। इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वित्त मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों को हलवा परोसा। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह बजट  पहला पूर्ण बजट

लगातार सातवीं बार वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी। ऐसा करने वाली वह देश की पहली वित्त मंत्री बनेंगी। इससे पहले मोरारजी देसाई लगातार 6 बजट पेश कर चुके हैं। नई सरकार का यह बजट  पहला पूर्ण बजट होगा। फरवरी माह में सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था।  इस बार का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक संचालित होगा। बजट फाइनल होने से पहले वित्त मंत्रालय में हलवा तैयार किया जाता है। ये रस्म काफी समय से चली आ रही है। किसी सफल काम की शुरुआत करना ही हलवा सेरेमनी मनाने का मुख्य कारण है। कोविड-19 महामारी के कारण 2021 और 2022 में यह अनुष्ठान नहीं किया गया। इसके बजाय, प्रमुख कार्यकर्ताओं को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मिठाई दी गई।

बजट छपाई की प्रक्रिया शुरू

हलवा सेरेमनी के बाद बजट छपाई की प्रक्रिया शुरू होती है। इसके लागू होने तक प्रिंटिंग से जुड़े सभी अधिकारी और सहायक कर्मचारी मंत्रालय तक ही सीमित रहेंगे। इस दौरान अधिकारियों को फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है। बजट पेश होने तक वे अपने परिवार से भी नहीं मिल सकते। इसका मकसद बजट की गोपनीयता बनाए रखना है। 1950 में ड्राफ्ट बजट के लीक होने के बाद कर्मचारियों को घर में नजरबंद (कार्यालय में बने रहना) रखने की परंपरा शुरू हुई।

इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने थे, इसलिए सरकार ने 1 फरवरी को मध्यावधि बजट पेश किया। निर्मला ने अपना बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और अन्नदाता यानी किसानों पर केंद्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *