रीवा में अभी तक कितनी हुई वोटिंग?

rewa loksabha chunav 2024-

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में रीवा सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें लगी हुई हैं. रीवा जिले के भौखरी कला गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. वे रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगा रहे हैं. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में मतदान केंद्र 112 पर वोट डाले। उन्होंने कहा कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने मतदान के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम के 400 पार वाले बयान पर कहा कि यदि ईवीएम का खेल नहीं हुआ तो भाजपा 200 पार भी नहीं जाएगी।

कहां कितना हुआ मतदान?

रीवा जिले की 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक की गई वोटिंग

देवतालाब- 23.34%

गुढ़-25.85%

मनगवां-24.35%

रीवा-25.61%

सेमरिया- 25.01%

सिरमौर-23.71%

त्योंथर-23.20%

95 बूथ अति संवेदनशील, 250 संवेदनशील

रीवा जिले की आठों विधानसभा में 1852126 मतदाता हैं. जिसमें 966936 पुरुष, 885176 महिलाएं और 14 थर्ड जेंडर शामिल हैं. वोटिंग के लिए 2014 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें 95 अतिसंवेदनशील तो 250 संवेदनशील हैं. 3 हजार जवानों का बल लाया गया है. 15 कंपनियां अर्धसैनिक बल, दिशा बल की स्पेशल आर्म्स फ़ोर्स शामिल हैं. 1370 होमगार्ड के साथ ही एक हजार जवान बलिया से आए हैं.

सभी विधानसभाओं में मतदाताओं की संख्या

  • सिरमौर में 222416
  • सेमरिया में 226856
  • त्योंथर में 218154
  • मऊगंज में 230016
  • देवतालाब में 246859
  • मनगवां में 249963
  • रीवा में 223462
  • गुढ़ में 234400

दोपहर 1 बजे तक की वोटिंग

देवतालाब- 29.61%

गुढ़-33.20%

मनगवां-30.27%

रीवा-35.83%

सेमरिया-34.50%

सिरमौर-30.94%

त्योंथर-30.12%

मऊगंज-30.62%

दोपहर तीन बजे तक रीवा लोकसभा सीट का वोटिंग प्रतिशत

देवतालाब-33.67%

गुढ़-39.40%

मनगवां-36.64%

रीवा-42.44%

सेमरिया-42.57%

सिरमौर-35.57%

त्योंथर-35.02%

मऊगंज-35.48%

शाम पांच बजे तक रीवा लोकसभा क्षेत्र में मतदान विधानसभावार

देवतालाब-42.04%

गुढ़-47.14%

मनगवां-45.31%

रीवा-50.83%

सेमरिया-45%

सिरमौर-43.52%

त्योंथर-42.05%

मऊगंज-44.38%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *