Site icon SHABD SANCHI

Sunita Williams Salary: NASA सुनीता विलियम्स को कितनी सैलरी देता है

How Much NASA Pays To Sunita Williams: सुनीता विलियम्स की सैलरी कितनी है (Sunita Williams Salary), नासा सुनीता विलियम्स को कितना ओवर टाइम सैलरी देता है (How much overtime salary does NASA pay To Sunita Williams), अंतरिक्ष में 9 महीने से फंसी सुनीता विलियम्स को कितना ओवर टाइम पेमेंट किया जाएगा? इंटरनेट में लोग ऐसे ही सवाल पूछ रहे हैं. सवाल वाजिब है क्योंकी भारतीय मूल की अमेरिकन स्पेस वैज्ञानिक और एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स को सिर्फ 8 दिन के स्पेस मिशन पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) भेजा गया था मगर वापसी के वक़्त उनका स्पेस क्राफ्ट खराब हो गया और वे 9 महीने से वहीं फंसी रहीं।

सुनीता विलियम्स की सैलरी

Salary Of Sunita Williams: सुनीता विलियम्स की सैलरी का खर्च अमेरिकी सरकार वहन करती है ठीक वैसे ही जैसे अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों का करती है. नासा के अंतरिक्ष यात्रियों की सैलरी (NASA Astronaut Salary) को आमतौर पर GS-13 से GS-15 ग्रेड पे के हिसाब से वेतन दिया जाता है. सुनीता विलियम्स अनुभवी और सीनियर एस्ट्रोनॉट हैं इसी लिए उन्हें GS-15 ग्रेड पे के हिसाब से वेतन दिया जाता है.

सुनीता विलियम्स को नासा कितना वेतन देता है

How Much NASA Pays To Sunita Williams: नासा सुनीता विलियम्स को लगभग 125,133 डॉलर सालाना का भुगतान करती है जो भारतीय रुपए में लगभग 1.41 करोड़ रुपए होता है. इन 9 महीनों में उनकी सैलरी लगभग $93,850 से $122,004 यानी लगभग 81 लाख रुपये से 1.05 करोड़ रुपये होगी।

सुनीता विलियम्स को ओवर टाइम का पैसा मिलेगा?

Will Sunita Williams get overtime pay: वैसे NASA के कर्मचारियों को ओवर टाइम का पैसा नहीं मिलता, क्योंकी वे संघीय कर्मचारी होते हैं, अंतरिक्ष में बिताया गया समय उनके रोजाना के काम का ही हिस्सा माना जाता है. लेकिन उन्हें आकस्मिक खर्चों के लिए मामूली सा भत्ता मिलता है. सुनीता विलियम्स को भी आकस्मिक भत्ते के रूप में रोजाना 4 डॉलर यानी करीब 347 रुपए मिलते हैं. सुनीता विलयम्स ने अंतरिक्ष में 287 दिन बिताए हैं इसी लिए उन्हें ओवर टाइम के नाम पर सिर्फ 1148 डॉलर मिलेंगे जो 99,646 रुपये होता है.

Exit mobile version